1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छह महीने बाद पति निकला औरत

१८ दिसम्बर २०१०

उड़ीसा के राउरकेला की मिनाती खटुआ की हाथों की मेहंदी तो सूख चुकी थी लेकिन शादीशुदा जिंदगी के ख्वाब अभी नए ही थे. लेकिन ख्वाब पूरे होते उससे पहले उन्हें एक औरत ने तोड़ दिया जो उसका पति बनकर रह रही थी.

तस्वीर: fotolia/Dirk Schäfer

शादी के छह महीने बाद मिनाती को पता चला कि उन्होंने जिससे शादी की है वह मर्द नहीं औरत है. लेकिन उससे पहले ही उनका पति यानी वह औरत रफूचक्कर हो चुकी थी. और साथ में गायब हो गई थी एक जीप और एक कार जो मिनाती के नाम पर लोन लेकर ही खरीदी गईं.

27 साल की मिनाती ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि मिनाती ने सीताकांत राउत्रे नाम के एक व्यक्ति से शादी की. राउत्रे का उनकी बहन के घर काफी आना जाना था. मिनाती अपनी बहन के पास ही रहती थीं. उन्हें राउत्रे से प्यार हो गया. दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. अगले ही दिन उन्होंने एक नोटरी के सामने भी अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया.

शादी के बाद भी दोनों के बीच किसी तरह के शारीरिक संबंध नहीं थे. मिनाती को शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि राउत्रे ने कहा कि वह छह महीने का व्रत कर रहा है जिसके बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करनी होगी. मिनाती भी इस झांसे में आ गईं.

शादी के दो महीने बाद ही दोनों कटक में मिनाती के गांव गए. वहां मिनाती के रिश्तेदारों को कुछ शक हुआ. उन्होंने मिनाती को सावधान किया. तब से उन्होंने ध्यान देना शुरू किया. और जब उन्हें पता चला कि राउत्रे वाकई पुरुष नहीं महिला है, तब तक वह कार और जीप लेकर फरार हो गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें