छोटे देश की बड़ी गाथाएं11.10.2011११ अक्टूबर २०११आइसलैंडलिंक कॉपी करेंविज्ञापनदुनिया के कई लेखक आइसलैंड की गाथाओं से प्रेरित हैं. कई हजार साल का मौखिक से लिखित हुआ इतिहास है आइसलैंड की गाथाएं. 1955 साहित्य के नोबेल के साथ आइसलैंड का साहित्य दुनिया की नजरों में आया. उसके बाद लगातार अंतरराष्ट्रीय पाठकों की पसंद बना हुआ है.