कुछ साल पहले स्प्रे पेंट से दीवारों और सुनसान गलियारों में आकृतियां बनाने की कला यानि ग्रैफिटी को कई देशोें में परेशानी माना जाता था. मगर इन देशों में भी आज कई कलाकारों को इसके लिए बाकायदा पैसे दिए जाते हैं. रूस के एक ग्रैफिटी आर्टिस्ट तो इस कला को जंगल तक ले आए हैं.