1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जगन 45 दिन में बनाएंगे अपनी पार्टी

७ दिसम्बर २०१०

हाल में कांग्रेस और लोकसभा की सदस्यता छोड़ने वाले वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एलान किया है कि वह आने वाले 45 दिनों में आंध्र प्रदेश में अपनी अलग पार्टी बनाएंगे. समर्थकों से 2014 चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा.

जनता का समर्थन मिलने की उम्मीदतस्वीर: AP

37 वर्षीय जगन ने कहा, "मैं 45 दिनों में नई पार्टी बना लूंगा. लाखों लाख लोग मेरे पिता स्वर्गीय वाईएस राजशेखर रेड्डी को अब भी सराहते हैं और जो बड़े काम उन्होंने किए, उनकी तारीफ करते हैं." पूर्व कांग्रेस सांसद ने आंध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले में अपने गृह नगर पुलिवेंदुला में समर्थकों से कहा कि 2014 के विधानसभा चु्नाव के लिए तैयार रहें. उन्होंने इन चुनावों को अपने लिए फाइनल बताया.

जगन ने पिछले सोमवार को यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया कि सोनिया गांधी समेत पार्टी नेतृत्व ने उनके परिवार को अपमानित किया है. उनकी मां विजयलक्ष्मी ने भी राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले जगन के साक्षी टीवी पर दिखाई गई एक रिपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तीखे हमले किए गए.

जगन को उम्मीद है कि वाईएसआर के समर्थक उनकी नई पार्टी को समर्थन देंगे. इसीलिए वह राज्य में चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी ताकत लगा देना चाहते हैं. जगन के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी का नाम यूथ श्रमिक रयोत (वाईएसआर) कांग्रेस हो सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें