1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जज समलैंगिक, तभी मिली ऐसी शादियों को मंजूरी

२८ जून २०११

कैलिफोर्निया में समलैंगिक शादियों के विरोधियों ने कहा है कि जज वॉघ्न वॉल्कर ने ऐसी शादियों को केवल इसलिए मंजूरी दी क्योंकि वे खुद भी समलैंगिक हैं. फैसले पर फिर से विचार करने की मांग उठी.

ARCHIV - Zwei homosexuelle Männer, Hand in Hand (Archivfoto vom 28.06.2003, Illustration zum Thema Lebenspartnerschaft). Eingetragene Lebenspartner müssen wesentlich mehr Erbschaftsteuer zahlen als hinterbliebene Ehegatten. Dennoch hat der Bundesfinanzhof (BFH) in München hier keine verfassungsrechtlichen Bedenken. Die unterschiedliche Behandlung der beiden Lebensformen bei der Steuergesetzgebung verletze nicht das Gleichheitsgebot des Grundgesetzes, heißt es in einem am Mittwoch (15.08.2007) veröffentlichten Urteil des obersten deutschen Steuergerichts (Az.: II R 56/05). Foto: Tim Brakemeier (zu dpa 4319 vom 15.08.2007) +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कैलिफोर्निया में पिछले साल समलैंगिक शादियों पर लगी रोक को हटा लिया गया. 'प्रेपोजिशन ऐट' नाम से जाने जाने वाली इस रोक के हटने को एक ऐतिहासिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन फैसला देने वाले डिस्ट्रिक्ट जज वॉघ्न वॉल्कर ने इस साल रिटायर होने के बाद खुल कर अपने समलैंगिक संबंधों के बारे में चर्चा की.

फैसले के विरोधियों ने कहा है कि जज ने इसे अपना व्यक्तिगत मामला बनाते हुए फैसला लिया है इसलिए यह वैध नहीं हो सकता. विरोधियों ने फैसला वापस लेने की मांग की है. हालांकि अमेरिका के चीफ डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स वेयर ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा है कि फैसला वापस लेने से यह संदेश जाएगा कि समलैंगिक जज नागरिक अधिकारों के मामलों में फैसला लेने के योग्य नहीं हैं.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

न्यूयॉर्क में धूम

समलैंगिक शादियों का विरोध कर रहे ProtectMarriage.com के वकीलों ने इसी सप्ताह जज वॉघ्न वॉल्कर के फैसले को चुनौती देते हुए अदालत में अर्जी दी है. हाल ही में न्यूयॉर्क में भी समलैंगिक शादियों को मंजूरी मिल गई. शुक्रवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियू कुओमो द्वारा कानून पारित करने के बाद न्यूयॉर्क अमेरिका का छठा और सबसे अधिक आबादी वाला राज्य बन गया जहां समलैंगिक शादियों को मंजूरी मिल चुकी है.

25 जुलाई से न्यूयॉर्क में समलैंगिक शादियां हो सकेंगी. अमेरिका में शादी करने के लिए लाइसेंस लेना होता है. अमेरिकियों के साथ विदेशी भी 35 डॉलर दे कर यह लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे. अगले तीन सालों में वहां 66 हजार समलैंगिक लोगों के शादी करने की उम्मीद है. न्यूयॉर्क के पर्यटन विभाग ने लोगों को आकर्षित करने के लिए 'NYC I DO' नाम की एक नई मुहिम भी शुरू की है. इस अभियान से पर्यटन विभाग लाखों डॉलर के फायदे की उम्मीद कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें