1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जड़ेजा के धमाके के बीच लक्ष्मण आईपीएल से बाहर

४ फ़रवरी २०१२

टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवींद्र जड़ेजा आईपीएल-5 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. शनिवार को हुई नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जड़ेजा को 20 लाख डॉलर में खरीदा. वहीं वीवीएस लक्ष्मण को किसी टीम ने नहीं खरीदा.

जडेजा का धमाकातस्वीर: AP

बैंगलोर में आईपीएल-5 के लिए हुई नीलामी में 23 साल के रवींद्र जड़ेजा को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और डेक्कन चार्जर्स में जबरदस्त होड़ छिड़ी. दोनों ही टीमें जड़ेजा को पाना चाहती थीं. आखिरकार चेन्नई ने 20 लाख डॉलर की बोली लगाकर रवींद्र को खरीद लिया.

दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने रहे. जयवर्धने को 14 लाख डॉलर में डेल्ही डेविल्स ने खरीदा. जड़ेजा और जयवर्धने दोनों बीते साल आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स के लिए खेले. लेकिन सालाना शुल्क समय पर न चुकाने की वजह से इस बार कोच्चि को आईपीएल से बाहर कर दिया गया.

इन दोनों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी ऊंचे दाम पर बिके. तेज गेंदबाज विनय कुमार 10 लाख डॉलर में खरीदे गए. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करते दिखेंगे. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम फिर कोलकाता नाइट राइडर्स चले गए हैं. उनके लिए नौ लाख डॉलर की बोली लगी.

ब्रैंडन मैक्कुलमतस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 2,20,000 डॉलर में बैंगलोर की राह पकड़ी है. मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हर्शेल गिब्स को पांच लाख और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को तीन लाख डॉलर में खरीदा.

नीलामी में 146 खिलाड़ी थे. ज्यादातर को कोई खरीदार नहीं मिला. आईपीएल-1 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले वीवीएस लक्ष्मण में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्पिनर ग्रैम स्वान भी आईपीएल-5 में नहीं दिखाई पड़ेगे. आईपीएल-5 चार अप्रैल से 27 मई तक चलेगा.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें