जब अमित शाह की जुबान फिसली
२७ मार्च २०१८कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी राज्य में पिछले पांच साल से राज कर रही कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को घेरने में जुटी है. इसी के तहत मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सिद्धारमैया पर निशान साध रहे थे, लेकिन उनकी जुबान फिसली और बंदूक की नली उनकी अपनी ही पार्टी की तरफ हो गई. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार का अगर मुकाबला हो, तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड मिलेगा." तभी उनके पास बैठे एक नेता ने अमित शाह को उनकी गलती के बारे में बताया जो उन्होंने झटपट इसे ठीक किया. आप भी देखिए वीडियो.
येदियुरप्पा मई 2008 से जुलाई 2011 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने दक्षिण भारत के किसी राज्य में पहली बार भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में पहुंचाया. लेकिन जल्द ही वह भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोपों में घिरने लगे. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के दबाव के बीच उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. यहां तक कि उन्होंने 2012 में भारतीय जनता पार्टी को भी अलविदा कह दिया. उन्होंने अपनी खुद की पार्टी भी बनाई लेकिन खास सफलता नहीं मिली. 2014 के आम चुनाव से पहले येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया और अब पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 15 मई को होगी.