1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब खिलौने प्रिंट हो जाएं

२६ अप्रैल २०१३

इस बार के मंथन में जानिए कैसे घर पर ही हो सकती है 3डी प्रिटिंग. यानी सोचिए क्या बनाना है 3डी मॉडल बनाइए और बस एक क्लिक पर तैयार आपकी मूर्ति, खिलौना या कप भी. साथ ही रिपोर्ट सोफे की बुनाई पर भी.

तस्वीर: DW/E.Rubin

तकनीक की दुनिया में रोज नए अविष्कार देख कर कई बार भारी अचंभा होता है. आम लोगों में ऐसी ही हैरानी अब प्रिटिंग तकनीक पैदा कर रही है. पहले हम दो आयामों में ही छाप सकते थे, लेकिन अब नए 3डी प्रिंटर से आप छोटी मूर्तियां, कप, खिलौने घर बैठे बना सकते हैं. इतना ही आर्किटेक्ट घर बैठे बैठे अपने प्रोजेक्ट का 3डी मॉडल बना सकते हैं. ये कैसे होता है देखिए इस बार मंथन में.

बात चाहे कंप्यूटर प्रोग्रामों की हो, ऑटो पायलट, रॉकेट या 3डी प्रिंटिग की हो, वक्त से साथ मशीनें बुद्धिमान होती जा रही हैं. इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कहा जाता है. भारत में एम्बार्क इन्फॉर्मेशन टेकनोलॉजी के निदेशक शैलेंद्र बंसल से कार्यक्रम में बातचीत की गई है. बंसल बता रहे हैं कि तकनीक किस हद तक मददगार और कहां जोखिम भरी हो सकती है. वह भारत और जर्मनी के सॉफ्टवेयर उद्योग पर भी जानकारी देंगे.

इसके अलावा मंथन में जानेंगे यूगांडा की सोलर सिस्टर्स के बारे में. कैसे कैरोसीन इस्तेमाल करने वाले इस देश के गांवों में अब सोलर लैंप जगमगा ररहे हैं. इस मुहिम से महिलाएं भी खुद को स्वतंत्र महसूस कर रही हैं.

यूगांडा से होते हुए चलेंगे फिलीपीन्स में. फिलीपीन्स का 60 फीसदी हिस्सा कभी वर्षावनों से ढका था. लेकिन समय के साथ ये काट दिए गए और क्रंकीट का जंगल खड़ा हो गया. अब सिर्फ एक तिहाई हिस्से में ही वर्षावन बचे हैं. देश को अब पता चल रहा है कि गलती कितनी भारी हो गई.

कॉमिक्स के किरदार फेंटम का घर तो कई लोगों को याद होगा. घने पेड़ पर बने घर में फेंटम रहता और एक टोकरी से वह नीचे उतरता था. नॉर्वे में नए कॉन्सेप्ट के तहत बन रहे ककून्स, इस कल्पना को हकीकत में बदल रहे हैं. ककून प्रकृति की गोद में बनाए जा रहे हैं. कैसे बनाए जा रहे हैं ये खूबसूरत घर, जानने के लिए देखें मंथन, शनिवार सुबह साढ़े बजे डीडी-1 पर.

आईबी/ओएसजे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें