1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नकली दाढ़ी मूंछ वाला रोनाल्डो का वायरल वीडियो

ईशा भाटिया (वार्ता)५ अगस्त २०१५

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने मैड्रिड के बाजार में घूमने का एक अनोखा तरीका अपनाया और नकली दाढ़ी मूंछ लगा कर एक कुत्ते के साथ निकल पड़े.

Cristiano Ronaldo
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Leanza

रोनाल्डो ने एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें वह मैड्रिड के बाजार में अपने फुटबॉल कौशल को भी दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रियाल मैड्रिड के स्टार रोनाल्डो ने बड़ी बड़ी दाढ़ी मूंछ लगा रखी है और बड़ा सा चश्मा भी पहना हुआ है. यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे हुलिया बदलने के लिए 30 साल के रोनाल्डो ने एक फैट सूट पहना. इस वजह वे काफी मोटे लग रहे थे और लोग उन्हें पहचान नहीं पाए.

मैड्रिड के सबसे ज्यादा चहल पहल वाले इलाकों में से एक प्‍लाजा दे कैलाओ में रोनाल्‍डो ने एक कुत्‍ते के साथ फुटबॉल का करतब दिखाना शुरू कर दिया. वीडियो में कुत्‍ता कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई देता है. करीब एक घंटे तक रोनाल्डो बाजार में करतब दिखाते हैं. इस दौरान अधिकतर लोग उनके करीब से बगैर उन पर ध्यान दिए निकल जाते हैं. रोनाल्डो खुद कुछ लोगों से अपने साथ फुटबॉल खेलने का आग्रह करते हैं. लेकिन एक आध को छोड़ कर बाकी सब मुंह फेर कर चले जाते हैं. इस दौरान वे कुछ लड़कियों से उनका फोन नंबर भी मांगते हैं.

अंत में एक छोटा बच्‍चे उनके साथ फुटबॉल खेलने लगता है. थोड़ी देर बाद रोनाल्डो फुटबॉल पर ऑटोग्राफ देते हैं और बच्चा हैरानी से उनकी तरफ देखता है. फिर वे एक एक कर अपनी दाढ़ी, मूंछ और नकली बाल हटाते हैं और बच्‍चा दंग रह जाता है. बहुत ही मासूमियत से वह बच्चा "ओला" यानि हैलो कहता है. कुछ ही सेकंड में बाजार में मौजूद लोगों का ध्यान अपने स्टार खिलाड़ी की ओर जाता है और सब रोनाल्डो से हाथ मिलाने, उनके साथ तस्वीर और ऑटोग्राफ लेने के लिए बेचैन दिखते हैं. 3 अगस्त को यूट्यूब पर शेयर किए रोनाल्डो के इस वीडियो को मात्र दो दिन में ही बीस लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें