1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब मोदी ने बजाए ढोल

२ सितम्बर २०१४

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक लोगों को अपने बोलने की कला से प्रभावित करते आ रहे थे लेकिन जापान में तो उन्होंने अपने संगीत की भी झलक दिखा दी.

Narendra Modi in Tokio
तस्वीर: UNI

अपनी जापान यात्रा में मोदी ने एक कार्यक्रम में ढोल बजाकर लोगों का मनमोह लिया. एक दिन पहले ही उन्होंने एक स्कूल में बांसूरी बजाई थी. जापानी परंपरा के अनुसार टीसीएस सांस्कृतिक अकादमी के प्रतिनिधिमंडल को भेजने करने की रस्म की शुरूआत ढोल बजाकर की जाती है. कुछ देर तक तो मोदी ने स्थानीय कलाकारों को ढोल बजाते देखा. उसके बाद वह खुद को रोक नहीं सके और मंच पर जा कर एक कलाकार का ढोल बजाना शुरू कर दिया. मोदी ने करीब एक मिनट तक ढोल बजाया जिसके बाद कमरा तालियों से गूंज उठा.

मोदी ने अकादमी के कलाकारों को भारत की यात्रा पर रवाना करते हुए कहा कि वे भारत को केवल कमरे के अंदर बैठकर समझने जानने की कोशिश नहीं करें, बल्कि बाहर निकलें और घूमे फिरें. मोदी ने कहा कि भारत इतना विशाल है कि उन्हें हर दिन नया देखने को और नया खाने को मिलेगा. साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वे एक तरह से भारत के राजदूत बनकर लौटें और जापानी लोगों को भारत की यात्रा करने के लिए प्रेरित करें.

आईबी/एएम (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें