1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी और स्पेन में कांटे का मुकाबला, हाफ टाइम स्कोर 0-0

७ जुलाई २०१०

फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन और जर्मनी के बीच आधे वक्त तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर रहा. हालांकि दोनों ही टीमों ने गोल करने की बहुत कोशिश की लेकिन एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेद पाने में नाकाम रहे.

तस्वीर: AP

जर्मनी और स्पेन दोनों ही अपने परंपरागत लिबासों में खेल रहे हैं. जर्मनी सफेद जर्सी में और स्पेन लाल में. पहले हाफ में लाल रंग भारी दिखा और जर्मन खेमे में हलचल होती रही. डेविड विया और खावी ने एक दो बेहतरीन मूव बनाए लेकिन कभी अपनी गलती तो कभी जर्मन गोलकीपर नोएर के दस्ताने ने उन्हें नाकाम कर दिया.

अपना 101वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जर्मनी के मीरोस्लाव क्लोजे ने भी एक दो बार तेज दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए. हाफ टाइम से ठीक पहले के कुछ सेंकडों में स्पेन को गोल करने का सुनहरा मौका मिला, जिसे वह भुना नहीं पाया. इसके बाद जर्मनी ने काउंटर अटैक कर दिया और ओजिल गेंद लेकर डी तक पहुंच भी गए. लेकिन आखिर में रक्षा पंक्ति ने उन्हें धर लिया.

तस्वीर: AP

हालांकि कुछ कमेंटेटरों की राय थी कि ओजिल के साथ फाउल हुआ है और जर्मनी को पेनल्टी मिलनी चाहिए. लेकिन रेफरी ने कोई इशारा नहीं किया. इस घटना को छोड़ कर मैच बड़े संयम के साथ खेला जा रहा है और अभी तक किसी भी खिलाड़ी को लाल या पीला कार्ड नहीं दिखाया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें