1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी का आर्थिक मंत्री बनेगा वियतनाम का अनाथ

११ मई २०११

सिर्फ 38 साल के फिलिप रोएसलर जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री बनने जा रहे हैं. रोएसलर के लिए यह यात्रा लंबी रही है...काफी लंबी. क्योंकि उनकी यात्रा जर्मनी से नहीं वियतनाम से शुरू हुई, मां बाप के बिना.

Bundesgesundheitsminister Philipp Roesler (FDP) laechelt am Dienstag (05.04.11) in Berlin im Reichtagsgebaeude vor der Sitzung des Bundesvorstandes. Der FDP-Vorsitzende Guido Westerwelle hat am Wochenende seinen Rueckzug von der Parteispitze der Liberlaen angekuendigt. Foto: Oliver Lang/dapd
तस्वीर: dapd

हार्ट सर्जन रोएसलर का जन्म युद्ध से जर्जर वियतनाम में हुआ. लेकिन वहां उनका बसेरा कोई घर नहीं बल्कि एक अनाथालय था. फिर एक जर्मनी दंपती ने उन्हें गोद ले लिया और वह यूरोप आ गए.

चर्चित चेहरा

रोएसलर जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की कैबिनेट में सबसे कम उम्र के मंत्री हैं. जब 2009 में उन्हें संघीय स्वास्थ्य मंत्री जैसा अहम पद मिला तो वह चर्चा में आ गए. अब वह मैर्केल सरकार में दूसरे नंबर पर बैठने को तैयार हैं. यानी वह वाइस चांसलर बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए शुक्रवार को होने वाले फ्री डेमोक्रैट्स पार्टी के सम्मेलन में पुष्टि की जरूरत है. उम्मीद की जा रही है कि पार्टी उन्हें अपना नेता मान लेगी.

तस्वीर: AP

मैर्केल की सीडीयू पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में एफडीपी सहयोगी दल है. मंगलवार को पार्टी ने फैसला किया कि राएनर ब्रूडर्ले की जगह रोएसलर को आर्थिक मामलों का मंत्री बनाया जाए. ब्रूडर्ले को संसद में पार्टी का नेता बनाया जा रहा है.

फिलहाल वाइस चांसलर का पद एफडीपी के नेता का पद छोड़ रहे गीडो वेस्टरवेले के पास है. वेस्टरवेले कैबिनेट में बतौर विदेश मंत्री काम करते रहेंगे.

रोएसलर का बचपन

रोएसलर जब नौ महीने के थे, तब उन्हें उनके जर्मन माता पिता ने वियतनाम के एक अनाथालय से गोद लिया था. उनकी सही जन्मतिथि का पता नहीं है लेकिन आधिकारिक तौर पर यह 24 फरवरी है.

तस्वीर: dapd

जर्मनी में भी रोएसलर का बचपन बहुत खुशहाल नहीं रहा. जब वह चार साल के थे तो उनके माता पिता अलग हो गए. उसके बाद उनके सेना में अफसर पिता ने उन्हें पाला पोसा.

राजनीतिक करियर

गीडो वेस्टरवेले रोएसलर के लिए गॉड फादर सरीखे रहे हैं. 1992 में उन्होंने एफडीपी की सदस्यता ली और 2003 में वह पहली बार लोअर सैक्सनी क्षेत्र से संसद में चुने गए. सितंबर 2009 में चुनाव जीतने के बाद मैर्केल ने उन्हें पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाया.

पिछले साल कुछ स्वास्थ्य सुधार पेश करके रोएसलर विवादों में आ गए थे. इन सुधारों में मरीजों पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की बात कही गई थी ताकि स्वास्थ्य सेवा में घाटा कम किया जा सके. लेकिन संसद में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

एक बार स्टर्न मैगजीन ने रोएसलर से पूछा कि आप देखने में एशियाई लगते हैं, क्या इस वजह से आपको स्कूल में बच्चे परेशान करते थे. रोएसलर ने जवाब दिया, "शरारती बच्चे मुझसे दूर ही रहते थे क्योंकि लोगों को लगता है कि हर एशियाई दिखने वाला आदमी कराटे जानता है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें