1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी का मेसी है गोएत्से: बेकेनबावर

९ अगस्त २०११

फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार फ्रांत्स बेकेनबावर ने उभरते सितारे मारियो गोएत्से को अर्जेन्टीना के लियोनेल मेसी के बराबर बताया है. बुधवार को जर्मनी को ब्राजील से भिड़ना है और गोएत्से टीम में हैं.

मारियो गोएत्सेतस्वीर: picture alliance/augenklick

शुक्रवार को जर्मनी की स्थानीय टीम डॉर्टमुंड ने हैम्बर्ग को 3-1 से हरा दिया. इस जीत में गोएत्से खूब चमके क्योंकि उन्होंने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहले अपने साथी केविन ग्रोसक्रोएत्स के लिए गोल बनाया. उसके बाद खुद एक गोल दागा. और बाद में भी हैम्बर्ग के डिफेंडरों के लिए खासी मुश्किलें खड़ी की.

तस्वीर: picture-alliance / augenklick/firo Sportphoto

हर ओर चर्चा

गोएत्से ब्राजील के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए जर्मनी की टीम में शामिल हैं. वह रविवार को टीम के साथ जुड़ने के लिए श्टुटगार्ट पहुंचे तो उन्हीं की चर्चा थी.

जर्मनी के अखबार बिल्ड ने उनकी जमकर तारीफ की है. इसी अखबार के एक कॉलम में बेकेनबावर ने भी गोएत्से को सराहा है. बेकेनबावर ने लिखा है, "मारियो गोएत्से को रोकना संभव नहीं है. ऐसा कोई नहीं है जो उनसे बेहतर खेल रहा हो. वह विरोधियों के बीच से ऐसे दौड़ते हैं जैसे वे लोग वहां हों ही नहीं."

तस्वीर: dapd

तारीफों के पुलों को बांधते बांधते बेकेनबावर अर्जेन्टीना के लियोनेल मेसी तक चले गए जिन्हें इस वक्त का सबसे अच्छा फुटबॉलर कहा जा रहा है. गोएत्से को जर्मनी का मेसी बताते हुए बेकेनबावर ने लिखा, "उनकी खेल की समझ और तकनीक वैसी ही है जैसी मेसी के पास है. वह बहुत ही सहज खिलाड़ी हैं, मेसी की तरह."

छोटी उम्र बड़ा कमाल

पिछले साल नवंबर में स्वीडन के खिलाफ पहली बार जर्मनी के लिए मैदान पर उतरने वाले गोएत्से इस तारीफ को उसी सहजता के साथ स्वीकार करते हैं. वह कहते हैं, "बेशक, इस तरह की तारीफ पाना बड़े सम्मान की बात है. लेकिन असल में टीम का प्रदर्शन ही मायने रखता है, मेरा अपना नहीं."

फ्रांत्स बेकेनबावर(दाएं)तस्वीर: picture-alliance/dpa

गोएत्से सिर्फ 19 साल के हैं. मेसी की तरह उन्होंने भी 18 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की.

गोएत्से की तारीफ करने वाले बेकेनबावर अकेले दिग्गज नहीं हैं. राष्ट्रीय कोच योआखिम लोएव भी गोएत्से के खेल से बेहद खुश नजर आए. और टीम मैनेजर ओलिवर बिअरहोफ ने कहा, "निस्संदेह, अद्वितीय प्रतिभा."

बदल गई जिंदगी

गोएत्से मानते हैं कि पिछले 12 महीनों में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के बेटे गोएत्से को अब फुटबॉल के दीवाने जर्मनी में बुंडेसलीगा के स्टार के तौर पर जाना जाता है. डी वेल्ट अखबार को गोएत्से ने कहा, "कई बार जब आप शांति चाहते हैं या सिनेमा में फिल्म देखने जैसा सामान्य काम करना चाहते हैं, तब यह बहुत अखरता है. लोग मुझे सिर्फ एक फुटबॉलर के तौर पर देखते हैं और उसी के बारे में बात करना चाहते हैं. मैं समझ गया हूं कि अब मैं अपना मनचाहा नहीं कर सकता."

डोर्टमुंड चैंपियंस लीग के लिए क्वॉलिफाई कर चुका है, इसलिए गोएत्से का मेसी से सामना करने का सपना इस सीजन में पूरा हो सकता है. मेसी बार्सिलोना की तरफ से चैंपियंस लीग में उतरेंगे. वह कहते हैं, "मेसी के खिलाफ खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक खास मौका होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें