1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की ख्वाहिश, भारत से ज्यादा टूरिस्ट आएं

२ फ़रवरी २०११

जर्मन सरकार का लक्ष्य है कि भारत से आने वाले टूरिस्ट की संख्या 2015 तक दोगुनी हो जाए. चेन्नई में हुए एक रोड शो में जर्मन सरकार के अधिकारी ने यह बात कही.

तस्वीर: dpa

जर्मन नेशनल टूरिस्ट बोर्ड डायरेक्टर (रीजनल एंड डेस्टिनेशन मैनेजमेंट) होर्स्ट लोमात्ज के मुताबिक जनवरी और नवंबर 2010 के दौरान भारत से जर्मनी के लिए पर्यटकों की संख्या में कुल 26.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि हम भारत से जर्मनी के लिए पर्यटकों की संख्या 2015 तक दोगुनी करना चाहते हैं.

जनरल नेशनल टूरिस्ट ऑफिस (मार्केटिंग और सेल) के डायरेक्टर रोमित थियोफिलुस ने जानकारी दी कि जर्मनी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर ऑपरेट्रस के साथ मार्केटिंग एक्जक्यूटिव में 2 लाख यूरो का निवेश पहले ही किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि कार बनाने वाली कंपनी डायमलर बेंज के स्थापना की 125वीं सालगिराह का उत्सव 125 दिनों तक मनाने के प्रस्ताव पर भी विचार चल रहा है. उन्होंने आशा जताई कि इससे भारत से कार के दीवाने जर्मनी की तरफ खिंचे चले आएंगे. यह उत्सव मई से शुरू होकर सितंबर तक चलेगा. आने वाले दिनों में भारत के चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली में जर्मन टूरिज्म को बढ़ाने के लिए रोड शो किए जाएंगे.

रिपोर्टः शराफत खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें