1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की जीत, पॉल की भविष्यवाणी सही साबित

११ जुलाई २०१०

जर्मनी की युवा टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. कई नए चेहरों वाली इस टीम ने जिस तरह का शानदार फुटबॉल दक्षिण अफ्रीका में खेला है उसका कोई जवाब नहीं. ऑक्टोपस पॉल की भविष्यवाणी सही साबित हुई.

खुश हैं फैन्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑक्टोपस पॉल बाबा की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई कि जर्मनी उरुग्वे को हरा देगा. शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ के नेल्सन मंडेला बे स्टेडियम में हुए मैच में जर्मनी ने उरुग्वे को 3-2 से हराकर उसे 1970 के बाद एक बार फिर मात दी. स्पेन से हार के बाद जर्मन फैन्स के चेहरों पर खुशी लौटी और बर्लिन, हैम्बर्ग, म्युनिख में लाखों लोगों ने टीम की जीत के साथ खुशी मनाई.

सही साबित हुई भविष्यवाणीतस्वीर: AP

हीरो म्यूलर

जर्मनी के मिडफील्डर थोमास म्यूलरको मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 19 वें मिनट में आठ मीटर की दूरी से पहला गोल करते हुए जर्मनी को बढ़त दिलाई. म्यूलर का वर्ल्ड कप में ये पांचवा गोल था. उरुग्वे के डिएगो फोरलान ने भी वर्ल्ड कप में पांच गोल दागे हैं. ये दोनो खिलाड़ी स्पेन के डेविड विया और नीदरलैंड्स के वेस्ले स्नाइडर की बराबरी में हैं. हालांकि विया और स्नाइडर दोनों के ही पास फाइनल में गोलों की संख्या बढ़ाने का मौका है.

जीत के बाद कोच योआखिम लोएव ने कहा, "हम खाली हाथ घर नहीं लौट रहे हैं. टीम ने तीसरा स्थान जीता है हमने इस जीत के लिए काफी संघर्ष किया खासकर दूसरे हाफ में. अगर आप पूरे टूर्नामेंट को देखें तो पाएंगे कि टीम कैसे जान लगा कर खेली. वे सभी गर्व के साथ जर्मनी लौट सकते हैं."

टीम से लोएव खुश.तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप में पहला और टीम के लिए विजयी गोल करने वाले सामी खदीरा का कहना है, "ये भेंट टीम के लिए ही नहीं सभी 23 खिलाड़ियों के लिए है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन कर पाए और प्रदर्शन अच्छा बनाए रखा. हम अच्छा खेले लेकिन अगली बार हम और आगे जाना चाहेंगे."

ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा कर धमाकेदार शुरुआत करने वाली जर्मन टीम को सर्बिया के खिलाफ न केवल हार का सामना करना पड़ा बल्कि उस मैच में टीम ने कई फाउल भी किए. हालांकि इंग्लैंड को 4-1 से और अर्जेंटीना को 4-0 से हरा कर जर्मनी ने दुनिया को चकित कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ खेलते समय एक बहुत विवादास्पद गोल हुआ था, जिसे रेफरी ने गोल नहीं माना लेकिन रिप्ले में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि ये गोल है. बहरहाल शनिवार के मैच ऐसा कुछ नहीं हुआ.

कोच को गर्व

योआखिम लोएव टीम ने टीम का गुणगान किया. "मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है. मैदान के बाहर भी वे एक बहुत अच्छी टीम रहे. अच्छा कैरेक्टर, पहचान बनाए रखी. एक दूसरे के आदर के साथ मैदान पर वे बहुत बहादुरी से खेले, उन्हें अच्छे खेल का महत्व पता था."

लोएव का कहना है, "वे टीम के लिए खेले, ये हमने हर मैच में साबित किया. स्पेन से मैच के बाद हर खिलाड़ी संघर्ष कर रहा था लेकिन निराश होने की कोई बात नहीं है. हम घर लौटते हुए अच्छा महसूस कर रहे हैं. उरुग्वे की टीम भी हार के बावजूद खुशी के साथ घर लौट रही है. 40 साल में ये उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था."

ताबारेस भी खेल से संतुष्टतस्वीर: AP

क्या वे आगे टीम के कोच बने रहेंगे इस बारे में उन्होंने समय मांगा है. कहा है कि पहले वे दिमाग को शांत करना चाहते हैं फिर आगे के बारे में कोई फैसला ले सकेंगे.

उरुग्वे के कोच ऑस्कर ताबारेस ने कहा, "उन्होंने बहुत अच्छा खेला. जिस टीम ने कम गलतियां की वह जीती. इस बार हारने का हमारा मौका था. हमने एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के साथ खेलते हुए अपने इरादे दिखाए. हमने दिखाया कि हम दुनिया की किसी भी टीम के साथ खेल सकते हैं. हालांकि हम हार गए लेकिन हम जीत भी सकते थे."

उधर दक्षिण अफ्रीका को खुशी है कि उसका पहला वर्ल्ड कप आयोजन अच्छे से अंतिम पड़ाव में पहुंचा हैं. वहां के लोगों को उम्मीद है कि दुनिया का नजरिया दक्षिण अफ्रीका के बारे में बदलेगा. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने वर्ल्ड कप में लोगों के पूरे उत्साह से शामिल होने पर धन्यवाद दिया है. "घाना और दूसरी अफ्रीकी टीम को मिला सहयोग और समर्थन अफ्रीका में एकता, आपसी प्यार को दिखाता है."उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भी मौजूद रहेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें