1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की स्टेफ़ी नेरिउस ने जीता गोल्ड

१९ अगस्त २००९

बर्लिन में लाइट एथेलेटिक विश्व चैंपियनशिप के चौथे दिन सबसे रोमांचक रही जर्मनी की स्टेफ़ी नेरिउस की जीत जिन्होंने घरेलू मैदान पर जैवलिन थ्रो में जर्मनी के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. स्टेफ़ी ने कहा स्वर्ण जीतना सपने सरीखा.

जैवलिन थ्रो में स्वर्णतस्वीर: AP

जीत की खुशी में आंखों में आंसू भरे थे, जोश में हाथ आसमान की ओर खिंचे थे. स्टेफ़ी ने एक सफल करियर की समाप्ति से चार सप्ताह पहले उसे सोने में मढ़ दिया था. वह झंडे लहराती स्टेडियम में दौड़ रही थी और अपने फैन्स का अभिवादन स्वीकार कर रही थी. जीत पर खुशी का इज़हार करते हुए 37 वर्षीया स्टेफ़ी ने कहा, ये अविश्वसनीय है, मुझे ठीक से भरोसा ही नहीं हो रहा है, यह सपने जैसा है, अपने देश में अपने लोगों के सामने, अपने दोस्तों अपने परिवार और माता पिता के सामने जीतना.

तस्वीर: AP

पहले ही प्रयास में स्टेफ़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को झटका देते हुए सनसनीखेज़ 67.30 मीटर का नतीजा हासिल किया. चेक गणतंत्र की विश्व और ओलंपिक विजेता बारबोरा स्पोताकोवा को 66.42 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रूस की मारिया अबाकूमोवा को 66.06 मीटर के साथ कांस्य पदक मिला.

स्टेफ़ी के अलावा आज के विजेताओं में सान्या रिचर्ड्स और एझेकील केमबोई शामिल रहे जिंहोने अतीत की विफलताओं को पीछे छोड़कर सुनहरा प्रदर्शन किया. पिछले कई सालों से 400 मीटर में अच्छी धावक समझी जाने वाली 24 वर्षीया सान्या ने अपना पहला महत्वपूर्ण टाइटल जीता. 49 सेकंड के इस साल के सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ वह मैदान पर सबसे तेज़ रही. जमैका की शेरिका विलियम्स ने 49.32 सेकंड के साथ रजत और रूस की अंटोनिया क्रिवोशाक्पा ने 49.71 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता.

केमबोई ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में केन्या की परंपरा को जारी रखते हुए पिछली तीन प्रतियोगिताओं में दूसरे स्थान पर रहने के बाद बर्लिन में 8:00.43 सेकंड के साथ अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. दूसरे स्थान पर उनके देशवासी रिचर्ड माटेलोंग आए. कांस्य पदक फ़्रांस के बूअब्देल्लाह ताहरी ने जीता. अमेरिका के कैरन क्लिमेंट ने 400 मीटर बाधा दौड़ में अपना खिताब फिर से बचाया तो फ़िलिप्स इदोवू ने ब्रिटेन के लिए तिहरी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया.

जर्मनी की ऊंची कूद की खिलाड़ी आरियाने फ़्रीडरिष ने अपनी मानसिक क्षमता का परिचय दिया है और 1.95 मीटर कूद कर फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर गई है. आरियाने कहती है कि वह बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और बृहस्पतिवार को विश्वस्तरीय प्रदर्शन करेंगी.

स्प्रिंट सुपरस्टार उसाईं बोल्ट 100 मीटर की दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाने के दो दिन बाद बहुत आसानी से 200 मीटर की दौड़ में सेमी फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. उनके विपरीत प्रतिद्वंद्वी टायसन गे चोट के कारण प्रतियोगिता से हट गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें