1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी को कोरोना के कारण 550 अरब यूरो की चपत?

२३ मार्च २०२०

जर्मनी को कोरोना संकट की कीमत 500 अरब यूरो से ज्यादा के नुकसान और दस लाख नौकरियां खत्म होने के रूप में चुकानी पड़ सकती है. एक आर्थिक रिसर्च संस्था ने यह अनुमान जताया है.

Deutschland PK Coronavirus Angela Merkel Kontaktverbot
तस्वीर: Reuters/M. Kappeler

यह अनुमान ऐसे समय में सामने आया है जब जर्मनी की सरकार कोरोना संकट को देखते हुए एक बड़ा आर्थिक पैकेज तैयार कर रही है. म्यूनिख में स्थित इफो इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष क्लेमेंस फुएस्ट ने एक बयान में कहा, "यह कीमत शायद उससे कहीं ज्यादा होगी जो जर्मनी में हमने हाल के दशकों में आर्थिक संकट या फिर प्राकृतिक आपदाओं के चलते चुकाई है."

अर्थव्यवस्था में मामूली सी वृद्धि के बजाय अब इफो इंस्टीट्यूट ने गिरावट का अंदेशा जताया है. परिस्थितियों के मुताबिक, यह अंतर 7.2 और 20.6 प्रतिशत अंकों के बीच होगा. फुएस्ट के मुताबिक, "इसका मतलब है कि 255 से 729 अरब यूरो." उनके मुताबिक श्रम बाजार पर भी बड़े दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं. इफो का अनुमान है कि सामाजिक बीमा में योगदान करने वाले 18 लाख तक कर्मचारियों को अपनी नौकरियां खोनी पड़ सकती है जबकि अन्य 60 लाख लोगों को शॉर्ट टाइम काम करने पड़ सकते हैं.

तस्वीर: imago images/onemorepicture

कोरोना संकट को देखते हुए जर्मन सरकार व्यापक आर्थिक उपायों को मंजूरी देने जा रही है, जिनमें कंपनियों, कर्मचारियों और क्लीनिकों की मदद करना भी शामिल है. किराए पर रहने वाले लोगों को अगर आर्थिक समस्याएं हो रही हैं तो उन्हें घरों से नहीं निकाला जाएगा. सरकार 2020 के लिए 156 अरब यूरो का एक पूरक बजट लाने के बारे में भी सोच रही है.

उम्मीद है कि इन सब मुद्दों पर होने वाली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता उप चांसलर ओलाफ शॉल्त्स करेंगे क्योंकि चांसलर अंगेला मैर्केल अपने घर पर क्वारंटीन में हैं. उनका संपर्क एक ऐसे डॉक्टर से हुआ था जो कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद रविवार को जर्मन चांसलर ने एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में जाने का फैसला किया. लेकिन सरकार के प्रवक्ता कहना है कि मैर्केल फोन के जरिए बैठक का हिस्सा रहेंगी.

एके/एमजे (डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें