1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी ने जीता वर्ल्ड कप 2014

Anwar Jamal Ashraf१३ जुलाई २०१४

मौजूदा दौर के दुनिया के सबसे सशक्त फुटबॉल टीम समझे जाने वाले जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा कर 2014 वर्ल्ड कप जीत लिया. यह जर्मनी का चौथा वर्ल्ड कप खिताब है. अर्जेंटीना को एक बार फिर दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा.

तस्वीर: Reuters

खेल एक्स्ट्रा टाइम तक गया और जर्मनी के मारियो गोएत्से ने 113वें मिनट में गोल कर दिया. इससे पहले दोनों ही टीमें गोल करने का कई मौका गंवा चुकी थीं.

अर्जेंटीना की टीम ने अपने दूसरे रंग यानी गहरे नीले रंग की जर्सी के साथ खेलना शुरू किया, जबकि जर्मन राष्ट्रीय टीम अपने पहले रंग यानी सफेद रंग की जर्सी के साथ मैदान में उतरी. शुरू में ही मैच दिलचस्प हो गया, जब दोनों ही टीमों ने बढ़ चढ़ कर एक दूसरे पर आक्रमण शुरू कर दिए.

पहले हाफ में दोनों खिलाड़ियों को एक एक पक्के मौके मिले, लेकिन दोनों ही बार लाइंसमैन की झंडी उठ गई. खेल के 30वें मिनट में तो अर्जेंटीना के इगुआइन ने गेंद जाल में लिपटा दी और गोल का जश्न भी मनाने लगे. लेकिन उनकी नजर लाइंसमैन की झंडी पर नहीं गई.

इसी तरह पहले हाफ का खेल खत्म होने के ठीक पहले जर्मन खिलाड़ियों ने गोल पर दबाव बना दिया. हालांकि उन्हें भी नाकाम होना पड़ा. 15 मिनट के बाद जब दोनों टीमें दोबारा ग्राउंड पर उतरीं, तो अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को गोल करने का एक मौका मिला. लेकिन वह इसे स्कोर में नहीं बदल पाए. इस बीच जर्मनी के गोलकीपर मानुएल नॉयर आगे आकर गेंद पकड़ने लगे. इस दौरान जर्मन प्रशंसकों की सांसें रुक गईं.

यह मैच जर्मनी के महान फुटबॉल खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोजे का संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप मैच रहा. उन्होंने चार वर्ल्ड कप में अब तक कुल 16 गोल किए हैं और यह रिकॉर्ड है.

इस जीत के साथ जर्मनी ने चौथी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. इससे पहले वह 1954, 1974 और 1990 में वर्ल्ड कप जीत चुका है. हालांकि तब जर्मनी दो हिस्सों में बंटा था और तीनों बार पश्चिम जर्मनी ने खिताब जीता था. अब एकीकृत जर्मनी के रूप में यह उनकी पहली जीत है.

एजेए/एमजी(एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें