1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिर्फ 31सेंटीमीटर चौड़ी गली

१२ नवम्बर २०१३

लैप टॉप की 13 से 16 इंच वाली स्क्रीन भी दुनिया की सबसे संकरी गली से बड़ी हैं. जर्मनी की श्प्रॉयरहोफश्ट्रासे सिर्फ 31 सेंटीमीटर चौड़ी है, यानि 12,2 इंच की. इस गली के अस्तित्व को कैसे बचाया जानिए इस रिपोर्ट में.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

2007 में जब जर्मनी की इस सड़क को दुनिया की सबसे संकरी सड़क का दर्जा मिला तो अफ्रीका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सबने उसकी खबर छापी. जर्मनी के स्वाबिया प्रांत का रॉयटलिंगन अपनी 31 सेंटीमीटर चौड़ी गली के लिए मशहूर है. दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं. हाल ही में इसके लिए खतरा पैदा हो गया था क्योंकि गली के मकान की दीवार चलने के रास्ते में आ रही थी. डर था कि यह गली बंद ही हो जाएगी, लेकिन नगर पालिका ने काफी कोशिशों के बाद इसे बचा लिया.

1726 के मकान की पुरानी नींव पर नया मकान बनाया गया और इसकी दीवारों के कारण संकरी गली के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया था. अब शहर के मेयर रॉबर्ट हान ने श्प्रॉयरहोफ गली के दूसरे हिस्से को खरीद लिया है. इस घर की खरीद के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बच गया. नवंबर से इस गली में सुधार शुरू किया गया और क्रिसमस मार्केट तक यहां का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. नगर निगम ने इस गली के दोनों घर एक लाख यूरो खर्च करके खरीद लिए हैं. वैसे तो अभी इन दो घरों में किराएदार रहते हैं लेकिन नगर निगम इनमें कैफे, सूचना केंद्र और पर्यटकों के लिए सेंटर बनाने का इरादा रखता है. एक विचार हनीमून हाइडवे बनाने का भी है.

इस गली में देखने जैसा कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ 3,80 मीटर लंबी है और खूबसूरत भी नहीं. दो दीवारों के बीच से निकलने के लिए खुद को सिकोड़ना पड़ता है. और अगर बारिश हो रही हो तो एक घर की छत पर बनी नाली से पानी भी गिरता है. हालांकि इसके बाद भी एशिया से लेकर अमेरिका तक के लोग इसे देखने आते हैं, जिसके एक कोने पर लिखा है, दुनिया की सबसे संकरी सड़क.

दुनिया की सबसे संकरी गलीतस्वीर: picture-alliance/dpa

यह शहर गंभीर आग के लिए जाना जाता है और एक ऐसे अधिकारी के लिए जो या तो शहर को जानता नहीं था या फिर बहुत दुबला था. 1726 में शहर में लगी भयावह आग के बाद तय किया गया कि मकानों के बीच गैप होना चाहिए ताकि आग एकदम तेजी से नहीं फैले. फिर 1820 में एक टाउन हॉल अधिकारी ने तय किया कि मकान के बीच के ऐसे ही एक अंतर को सड़क का दर्जा दे दिया जाए, ऐसे अस्तित्व में आई ये सड़क. संकरी गली के इन मकानों में कुछ भी बने, फिलहाल तो 300 साल पहले बनी दुनिया की सबसे संकरी अधिकारिक सड़क बचा ली गई है.

रिपोर्टः आभा मोंढे (डीपीए)

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें