1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी पर हमले की फिराक में थे अल कायदा संदिग्ध

३० अप्रैल २०११

जर्मन अधिकारियों का कहना है कि देश में गिरफ्तार किए गए अल कायदा के तीन संदिग्धों में से एक को आतंकी हमले करने के आदेश दिए गए थे. गुट के मुखिया की वजीरिस्तान में ट्रेनिंग हुई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी के कार्ल्सरूहे शहर में उप महाभियोक्ता राइनर ग्रीजबाउम ने कहा कि 29 साल के अब्दुलाकिम अल-क को "अल कायदा के एक वरिष्ठ सदस्य ने 2010 में जर्मनी में आतंकी हमला करने के आदेश दिए." ग्रीजबाउम ने बताया कि संदिग्धों ने इस सिलसिले में विस्फोटक पदार्थ बनाने शुरू कर दिए थे, लेकिन उन्होंने हमले का लक्ष्य तय नहीं किया. शुक्रवार को जर्मन पुलिस ने ड्यूसेलडॉर्फ और बोखुम शहरों से अल कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

जर्मन पुलिस के मुखिया योएर्ग त्सियेर्क ने कहा कि अब्दुलाकिम अल-क इस छोटे गुट का प्रमुख था और जर्मनी में 2010 नवंबर से गैर कानूनी तरीके से रहता था. उसके संबंध मोरक्को, ऑस्ट्रिया, कोसोवो और ईरान में मौजूद कुछ लोगों से बताए जाते हैं.

शुक्रवार को जर्मन अखबार बिल्ड ने खबर दी कि जर्मनी के राज्य नार्थराइन वेस्टफेलिया में अल कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए. हमलों के लिए वे एक बड़े शहर में सार्वजनिक यातायात को अपना निशाना बना रहे थे. 2010 के अंत में यह लोग दवाइयों की दुकानों में जा कर भारी मात्रा में दवाइयां खरीदने लगे जिसके बाद पुलिस को इन पर शक हो गया और फिर पुलिस ने इनके टेलीफोन और इंटरनेट पर निगरानी रखनी शुरू की.

कुछ और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अब्दुलाकिम अल-क की ट्रेनिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सरहद पर वजीरिस्तान में हुई थी. पिछले हफ्ते अमेरिकी अधिकारियों ने इस्लामी आतंकवादी अहमद वली सिद्दीकी को जर्मन सरकार के हवाले किया. सिद्दीकी ने ही इन तीन संदिग्धों की जानकारी दी. पिछले साल नवंबर से ही खबरें आ रही हैं कि अल कायदा के सदस्य जर्मनी में मुंबई की ही तरह के बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें