1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में आग के कारण सैकड़ों हेक्टेयर जंगल साफ

२६ जुलाई २०२२

पूर्वी जर्मनी और पड़ोसी चेक रिपब्लिक के सैकड़ों दमकलकर्मी जंगल की आग बुझाने में लगे हैं. सैलानियों और रिहायशी इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक ले जाया जा रहा है.

सूखाग्रस्त ब्रांडनबुर्ग में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल साफ हो गया है
सूखाग्रस्त ब्रांडनबुर्ग में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल साफ हो गया हैतस्वीर: Sylvio Dittrich/IMAGO

बीते कई हफ्तों से यूरोपीय देशों को झुलसा रही जंगल की आग अब जर्मनी तक पहुंच गयी है. पूर्वी जर्मनी के ब्रांडनबुर्ग में चीड़ के सूखे पेड़ों वाले इलाके में भयानक आग लगी है. यहां आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मियों को खासकर ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है, क्योंकि यहां दूसरे विश्व युद्ध का बहुत सारा गोला बारूद अब भी जमीन में दफन है और इन हालात में कभी भी फट सकता है.

एल्बे इल्स्टर जिले में भयानक आग ने पहले ही करीब 850 हेक्टेयर के इलाके में जंगल साफ कर दिये हैं और यह तेजी से दूसरे इलाकों में फैलती जा रही है. अलग अलग दिशाओं से आ रही हवाओं के झोंके के कारण आग को भड़कने में मदद मिल रही है.

जंगल की आग का धुआं दूर दूर तक फैला हैतस्वीर: Sylvio Dittrich/IMAGO

अब तक सात दमकलकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इन लोगों की सांस के साथ अत्यधिक धुआं शरीर में चला गया है. यहां का कोई निवासी तो घायल नहीं हुआ है, लेकिन सूअरों का फार्म तबाह हो गया है और कई जानवर मारे गये हैं.

यह भी पढ़ेंः 2050 तक 30 फीसदी बढ़ जायेगी जंगल में आग की घटनाएं

राज्य के विस्फोटक आयुध शामक सेवा ने रेहफेल्ट गांव के पास एक छोटे से इलाके को चिह्नित किया है, जहां पुराना गोला बारूद दबा हो सकता है. जर्मन सेना के दो हेलीकॉप्टर भी वहां मौजूद हैं, जो लपटों को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. बारूद में धमाके की आशंका से दमकलकर्मियों को वहां नहीं भेजा जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक अभी यह साफ नहीं है कि आग पर कब तक नियंत्रण हो सकेगा. 350 से ज्यादा दमकलकर्मी इस आग से जूझ रहे हैं. अलग-अलग गांवों के 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है.

दक्षिणपूर्व की ओर कई और देश चेक रिपब्लिक के नेशनल पार्क में लगी आग को बुझाने में लगे हैं. नेशनल पार्क की यह आग पड़ोसी जर्मनी के सैक्सनी राज्य तक पहुंच गई है. बोहेमियन स्विट्जरलैंड पार्क में आग रविवार को लगी और इस पर काबू पा लिया गया था, लेकिन सोमवार दोपहर को चली हवाओं की वजह से यह फिर भड़क उठी. दमकलकर्मियों का कहना है कि पार्क का करीब 30 हेक्टेयर इलाका और बाकी जर्मन सीमा पर मौजूद कुछ इलाका आग की चपेट में आया है.

ब्रांडनबुर्ग सूखा और जंगल की आग से जूझ रहा हैतस्वीर: Grzegorz Szymanowski/DW

यहां अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. करीब 80 लोगों की सीमा पर मौजूद ह्रेंस्को टाउन से सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है. इसके अलावा मेजना गांव से भी बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाला गया है. यहां कई घर आग में तबाह हो गये हैं.

सीमा पर चेक गणराज्य की तरफ एक समर कैंप से बड़ी संख्या में जर्मन बच्चों को निकालकर वापस जर्मनी लाया गया है. चेक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मंगलवार को इलाके का दौरा किया. गृह मंत्री विट राकुसान का कहना है कि करीब 400 दमकलकर्मी काम में जुटे हैं और मंगलवार दोपहर तक आग पर नियंत्रण नहीं हो सका. राकुसान ने बताया, "स्थिति बहुत गंभीर है." उन्होंने यह भी कहा कि आग बुझाने के लिए मांगी मदद पर कई पड़ोसी देशों ने सहायता भेजी है.

पोलैंड और स्लोवाकिया ने कहा है कि वे हेलीकॉप्टर भेज रहे हैं, जबकि इटली ने खासतौर से आग बुझाने के लिए बनाया गया विमान कनाडेयर भेजने की पेशकश की है. जर्मन सेना ने भी कहा है कि वह चार हेलीकॉप्टर सीमावर्ती इलाके में आग से जूझने के लिए भेज रही है. चेक हाइड्रोमेटियोरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का कहना है कि आग के कारण धुआं 100 या उससे ज्यादा किलोमीटर दूर तक फैला है.

स्येन, इटली और ग्रीस समेत यूरोप के कई देश जंगल की आग का सामना कर रहे हैंतस्वीर: Panagiotis Balaskas/AP Photo/picture alliance

एनआर/वीएस (एपी, डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें