1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में एक और संदिग्ध नवनाजी गिरफ्तार

११ दिसम्बर २०११

जर्मन पुलिस ने नवनाजी गुट से संपर्क रखने के आरोप में एक 36 साल के आदमी को गिरफ्तार कर लिया है. गुट के सदस्यों पर शक है कि उन्होंने 2000 से लेकर 2007 तक कई लोगों का कत्ल किया और आतंकवादी हमले किए.

तस्वीर: Initiative "Neuruppin bleibt bunt"

माथियास डी को साखसेन राज्य से गिरफ्तार किया गया है. सरकारी वकीलों के मुताबिक, माथियास पर शक है कि उसने "नेशनल सोशलिस्ट अंडरग्राउंड यानि एनएसयू की दो मामलों में मदद की." उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने एनएसयू के तीन मुख्य सदस्यों को त्स्विकाउ शहर में फ्लैट दिलाए. किराए के समझौते के लिए उसने एक सदस्य का गलत नाम भी बताया. सरकारी वकीलों ने कहा कि माथियास ने आतंकवादी गुट की एक जाली नाम का इस्तेमाल करने में और आतंकवादी हमलों को अंजाम करने में उनकी मदद की. पुलिस ने एक और संभावित एनएसयू समर्थक के घर की तलाशी ली है.

तस्वीर: picture-alliance / dpa

आतंक का कहर

2000 से लेकर 2007 तक एनएसयू के तीन मुख्य सदस्य, बेयाटे त्शेपे, ऊवे मुंडलोज और ऊवे बोएनहार्ड ने मिलकर जर्मनी में रह रहे विदेशी मूल के नौ लोगों और एक महिला पुलिसकर्मी को मारा. मुंडलोज और बोएनहार्ड इस साल 4 नवंबर को अपनी गाड़ी में मरे हुए मिले जिसके बाद त्शेपे ने त्स्विकाउ में उनके घर को उड़ा दिया.

उसने फिर अपने को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन उसकी चुप्पी सरकारी वकीलों और जांचकर्ताओं के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर रही है. अब तक त्शेपे ने अपने गुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. एनएसयू के बाकी सदस्यों में होल्गर जी, आंद्रे ई, राल्फ वोललेबेन और माथियास डी अब पुलिस की हिरासत में हैं. अदालत आतंकवादी गुट के साथ संबंधों के सिलसिले में इन पर कार्रवाई कर रही है.

जर्मन पत्रिका डेयर श्पीगेल ने हाल ही में एनएसयू आतंकवादियों में माथियास डी के अलावा मैंडी नाम की एक लड़की का भी जिक्र किया है जिसने 1998 में केमनिट्ज शहर में एनएसयू के तीन मुख्य सदस्यों को अपने दोस्त के घर में छिपाया था.

तस्वीर: AP

एनएसयू के मुख्य सदस्य

38 वर्ष का ऊवे मुंडलोज एनएसयू के 'बुद्धिजीवी' के रूप मे देखा जाता था. उसके बारे में कहा जाता है कि वह बहुत पढ़ता था और बातचीत और बहस में रुचि रखता था. उसे जानने वालों का कहना है कि वह हमेशा वक्त पर आता था. उसकी मेज पर उसने हिटलर के करीबी अफसर रूडॉल्फ हेस की तस्वीर रखी थी जो उसने खुद बनाई थी. 4 नवंबर को मुंडलोज ने खुद अपनी जान ले ली.

34 साल का ऊवे बोएनहार्ड हथियारों के पीछे पागल था. वह मुंडलोज के बाएं हाथ जैसा था. उसने अपने बाल छोटे कर रखे थे, चमड़े की जैकेट और काले बूट उसकी पहचान बन गए थे. बोएनहार्ड की मौत भी 4 नवंबर को हुई. उसका शव एक गाड़ी में पाया गया. पुलिस का मानना है कि मुंडलोज ने उसकी गोली मार कर हत्या की है.

एनएसयू आतंकवादियों की एकमात्र जीवित सदस्य बेयाटे त्शेपे 36 साल की हैं. त्शेपे शांत किस्म की महिला है लेकिन माना जाता है कि वह हिंसा से पीछे नहीं हटती.त्शेपे के बारे में कहा जाता है कि उसका रिश्ता पहले मुंडलोज और फिर बोएनहार्ड से था.

रिपोर्टः एएफपी, डीपीए/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें