1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में कोरोना से 24 घंटे में 1129 लोगों की मौत

३० दिसम्बर २०२०

जर्मनी में कोरोना वायरस की चपेट में आ कर 24 घंटे के भीतर मरने वालों की तादाद मंगलवार को 1129 पर चली गई. कोरोना वायरस से एक दिन में जर्मनी में हुई यह मौत की सबसे बड़ी संख्या है.

Deutschland | Krankenschwester neben Coronapatient
तस्वीर: Ina Fassbender/AFP/Getty Images

जर्मनी में रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को जर्मनी में 22,459 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा लोगों की मौत पिछले बुधवार को हुई थी. तब 962 लोगों की मौत हुई थी और 24,740 लोग संक्रमित हुए. बीते कुछ हफ्तों में जर्मनी ने संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू कर रखी हैं. संक्रमित होने और मरने वाले लोगों की बढ़ती तादाद से देश के स्वास्थ्य सेवा पर भारी दबाव पैदा हो गया है.

बुधवार को मौत की नई संख्या देखने के बाद जर्मन स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान ने कहा कि वह मौजूदा तालाबंदी के तुरंत बंद होने के आसार नहीं देख रहे हैं. उन्होंने कहा, "इन आंकड़ों से साबित हो रहा है कि वायरस कितनी क्रूरता से अब भी हमें मार रहा है. इस बार नए साल पर 1,129 परिवार शोक मना रहे होंगे." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति की बहाली अभी बहुत दूर है.

स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पानतस्वीर: Michael Sohn/AP/Pool/picture alliance

सख्त लॉकडाउन

जर्मनी ने मध्य दिसंबर से देश भर में पहले से लागू आंशिक तालाबंदी को सख्त कर दिया. हालांकि इसके बाद भी देश में संक्रमण की बढ़ती संख्या पर अभी तक लगाम नहीं लग सकी है. चांसलर अंगेला मैर्केल और सभी 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच सहमति के बाद सख्त तालाबंदी फिलहाल 10 जनवरी तक लगाई गई है. पांच जनवरी को मैर्केल के साथ इन नेताओं की फिर बैठक होगी जिसमें आगे के लिए तालाबंदी की रुपरेखा तय की जाएगी.

रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट ने जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 16 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की संख्या दर्ज की है और कुल 32,107 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना के 13 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.

वैक्सीन लगाना शुरू

शनिवार से जर्मनी में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. फिलहाल यहां फाइजर और बायोन्टेक के तैयार किए वैक्सीन की डोज दी जा रही है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 42 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इस बीच ब्रिटेन में फाइजर बायोन्टेक के बाद दूसरे वैक्सीन ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजेनेका को भी मंजूरी दे दी गई है.

जर्मनी में वैक्सीन की पहली डोज लेतीं 101 साल की रुथ हाइजे.तस्वीर: Fabrizio Bensch/REUTERS

यूरोपीय संघ में इस वैक्सीन को अभी मंजूरी नहीं मिली है. यूरोपीय संघ के अधिकारियों के मुताबिक इस वैक्सीन की मंजूरी के लिए आधिकारिक आवेदन बुधवार सुबह तक नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद यूरोपीय संघ इस पर जल्दी ही फैसला ले लेगा. जर्मन स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजेनेका के साथ ही अमेरिका की मॉडेर्ना वैक्सीन को भी यूरोपीय संघ की मेडिकल एजेंसी से जल्दी और संपूर्ण जांच का अनुरोध किया है.

एनआर/एमजे (डीपीए, एएफपी)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें