जर्मनी में पढ़ाई के मौके
६ जून २०१९Studying in Germany
जर्मनी एक ऐसी जगह है जहां पढ़ाई मुफ्त में की जा सकती है. यही वजह इसे छात्रों में लोकप्रिय बनाती है.
जर्मनी में पढ़ाई की दस जरूरी बातें
अमेरिका में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पर औसतन खर्च 30 हजार डॉलर आता है, वहीं ब्रिटेन में 66 हजार. लेकिन जर्मनी एक ऐसी जगह है जहां पढ़ाई मुफ्त में की जा सकती है. यही वजह इसे छात्रों में लोकप्रिय बनाती है.
मुफ्त में पढ़ाई
जर्मनी में सरकारी यूनिवर्सिटी में फीस ना के बराबर है. खर्च केवल रहने, खाने-पीने और पहनने का है. हालांकि हॉस्टल में किफायती दामों पर कमरे मिलते हैं और यूनिवर्सिटी कैन्टीन में सस्ते में खाना भी. जर्मनी में प्राइवेट कॉलेज भी हैं, वहां दाखिला लेंगे, तो खर्च भी करना पड़ेगा.
काम पर पाबंदी
बतौर स्टूडेंट आप पार्ट टाइम जॉब तो कर सकते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा साल में नब्बे दिन. एक सिमेस्टर में हफ्ते में बीस घंटे से अधिक काम करने की अनुमति नहीं है. अगर आप छोटे मोटे काम कर अतिरिक्त जेब खर्च कमाने की कोशिश करें, तो स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है.
स्कॉलरशिप
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जर्मनी बहुत अच्छी जगह है. जर्मन अकैडमिक एक्सचेंज सर्विस (डीएएडी) के जरिए आप स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे कई संस्थानों के स्कॉलरशिप भी हैं. इनके जरिए रहने का खर्च भी निकल जाता है.
ऐशो आराम नहीं
अमेरिका में जब स्टूडेंट किसी प्राइवेट कॉलेज में 50 हजार डॉलर की फीस जमा कराते हैं, तो उसके बाद उन्हें कई सुविधाएं भी मिलती हैं. जर्मनी में ऐसा नहीं होता. ना ही कोई आपका कमरा साफ करने आएगा, ना आपके कपड़े धोने. क्लास में जाना भी आप ही की जिम्मेदारी है.
वेगे में रहिए
शेयरिंग अपार्टमेंट को जर्मनी में वेगे कहते हैं. हालांकि आपको यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जगह मिल सकती है लेकिन अगर आप पांच छह छात्रों के साथ मिल कर वेगे में रहते हैं, तो एक बड़े से अपार्टमेंट का मजा उठा सकते हैं. यह एक सस्ता विकल्प है और नए दोस्त बनाने का अच्छा मौका भी.
वीजा का झंझट
अगर आप यूरोप में नहीं रहते हैं, तो वीजा लेने की तैयारी बहुत पहले से ही करनी होगी. वीजा की फाइल में अगर एक भी कागज कम रह जाए, तो फाइल के लौटने के लिए तैयार रहें. इसके अलावा हर अप्वाइंटमेंट पर समय से पहुंचना ना भूलें. वक्त की पाबंदी को ले कर जर्मन काफी सख्त हैं.
कागजी काम
जर्मनी में रहना है तो कागजी काम की आदत डालनी होगी. शुरुआत वीजा की प्रक्रिया से ही हो जाती है. इसके बाद कभी बैंक में खाता खुलवाने के कागज होंगे, कभी बीमा कंपनियों के, तो कभी नया कमरा ढूंढने के. इस सब के लिए समय और धैर्य दोनों की जरूरत है.
जर्मन में बात करें
अगर आपको जर्मन भाषा नहीं आती है, तो फौरन इसे सीखना शुरू करें. लाल फीताशाही की दिक्कत में भाषा का ज्ञान आपकी कुछ मदद जरूर करेगा. साथ ही अगर आप पढ़ाई खत्म होने के बाद जर्मनी में ही रह कर काम भी करना चाहते हैं, तो भाषा के बिना यह काफी मुश्किल होगा.
इंटरनेट मददगार
पहली बार जर्मनी जा रहे हैं. क्या करना है, कहां रहना है, कुछ समझ नहीं आ रहा. तो घबराइए मत, बस इंटरनेट का इस्तेमाल कीजिए. आपके जैसे और कई लोग हैं जो इंटरनेट में अलग अलग फोरम पर मदद मांग रहे हैं और दे रहे हैं. इनसे संपर्क साधें.
एक दिलचस्प चेतावनी
मुफ्त डिग्री और स्कॉलरशिप के लालच में कई लोग जर्मनी चले आते हैं. फिर सोचते हैं कि काम का थोड़ा अनुभव ले कर अपने देश लौट जाएंगे. इसके बाद कुछ लोग हमेशा के लिए यहां बस जाते हैं. इसलिए आपके लिए यह चेतावनी है कि पहले से ही सोच समझ कर जर्मनी के लिए अपना बस्ता बांधें.