1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में बंद हो सकता है आईफोन और आईपैड

१० दिसम्बर २०११

जर्मनी में मोटोरोला ने एप्पल के खिलाफ एक मुकदमे में जीत हासिल कर ली है जिसके बाद एप्पल के दो बड़े प्रॉडक्ट आईपैड और आईफोन की बिक्री पर पाबंदी लग सकती है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

एप्पल को एंड्रॉयड फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ दुनिया भर में चल रही लड़ाई के दौरान जर्मनी में एक करारा झटका लगा है. अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने कोर्ट में यह साबित कर दिया है कि एप्पल ने उसके पेटेंट अधिकारों का उल्लंघन किया है. मानहाइम की आदलत ने एप्पल को अपने आईफोन और आईपैड बेचने पर पाबंदी लगा दी है. पेटेंट विश्लेषक फ्लोरियान म्युलर ने कोर्ट के आदेश की लिखित कॉपी मिलने के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी. मोटोरोला ने इस आदेश को तुरंत लागू करने की मांग नहीं की है लेकिन उसके पास यह अधिकार है कि वो 10 करोड़ यूरो का बॉन्ड जमा करके जर्मनी में आईपैड और आईफोन की बिक्री पर रोक लगवा सकती है.

एप्पल दुनिया भर की अदालतों में सैमसंग और दूसरे फोन निर्माताओं की कानूनी जंग का सामना कर रही है. दुनिया भर में एंड्रॉयड तकनीक का इस्तेमाल करने वाली दूसरी कंपनियों ने उस पर मुकदमा कर रखा है. हालांकि शुरुआत में ज्यादातर मामलों में एप्पल को जीत मिली. एप्पल ने कहा है कि वह जर्मन अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगी.

कोर्ट से इस फैसले की पुष्टि तुरंत नहीं की जा सकी है और दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. जजों ने फैसला दिया है कि एप्पल ने मोटोरोला के मोबिलिटी यूरोपीय पेटेंट का उल्लंघन किया है. दोनों पक्षों के बीच जब इस बारे में तकरार बढ़ी तो मोटोरोला की मोबिलिटी ने एप्पल के खिलाफ जर्मनी में इसी साल अप्रैल में मुकदमा किया. सर्च इंजन गूगल जिसने एंड्रॉयड तैयार किया है वो मोटोरोला की मोबिलिटी पर नियंत्रण हासिल करना चाहता है जिससे कि इसके पेटेंट को हासिल कर सके. इस कदम से माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल के सामने उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी.

एप्पल के स्वर्गवासी मुखिया स्टीव जॉब्स ने यह विवाद यह कह कर शुरू किया था कि गूगल एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम की नकल कर रहा है.

रिपोर्टः डीपीए/एन रंजन

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें