1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में बूढ़े जोकरों की धूम

२० मई २०११

जर्मनी में उलरिके ल्यूके रोजेनडाल कभी एक शिक्षक हुआ करती थीं लेकिन अब वह जोकर बन कर लोगों का मनोरंजन करती हैं. उलरिके रिटायर लोगों के उस ग्रुप में शामिल हैं जो जोकर बन कर देश भर में लोगों को हंसाते गुदगुदाते हैं.

तस्वीर: AP

उलरिके इन दिनों जर्मनी के ब्रेमेन शहर में शो में हिस्सा ले रही हैं. जब उलरिके से पूछा जाए कि उन्होंने 63 साल की उम्र में जोकर बनने की क्यों सोची तो वह कहती हैं, "मैं जोकर इसलिए बनी क्योंकि लोगों को हंसाकर मुझे अच्छा लगता है. जब आप हंसते हैं तो आजाद महसूस करते हैं. मेरे दोस्तों को लगा कि मेरा जोकर बनना अच्छा रहेगा हालांकि मेरा परिवार इसके लिए तैयार नहीं हुआ. लेकिन फिर मेरे बच्चे अपनी मां को जोकर के रूप में देखने के अभ्यस्त हो गए."

तस्वीर: picture alliance/dpa

स्कर्ट, किचन एप्रेन और थोड़ा मेकअप लगाकर वह अपना शो करती हैं. इसमें उन्हें एक ऐसे घोड़े पर बैठने की मश्क्कत करनी पड़ती है जो उन्हें बैठने नहीं देता. उलटते पलटते वह लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. इसके बाद वह कपड़े सुखाती और रेडियो पर गाने सुनती नजर आती हैं और आखिर में नाचने लगती हैं. उनकी यह अदा भी दर्शकों को लुभाती है.

अन्य पश्चिमी देशों की तरह जर्मनी में भी रिटायर लोगों की संख्या बढ़ रही है. जर्मनी में करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों की उम्र 65 साल से ज्यादा है. यह जर्मनी की कुल जनसंख्या का 20 फीसदी है. ऐसे ही लोगों को साथ लेकर उलरिके ने क्लाउन्स 50 प्लस कंपनी में शामिल हुईं. इस कंपनी में शामिल सदस्यों की उम्र 60 से 79 साल है जिन्होंने दो साल की ट्रेनिंग ली हुई है. उलरिके का कहना है कि ट्रेनिंग थोड़ी मुश्किल जरूर है लेकिन फिर काम करने में मजा आता है.

तस्वीर: dapd

किसी शो में कितने सदस्यों को शामिल होना है यह शो के हिसाब से ही तय किया जाता है. आमतौर पर एक साल में आठ से दस शो आयोजित किए जाते हैं. शो के लिए वह पूरे जर्मनी का दौरा करते हैं. लाल नाक, हाथ में छतरी लिए और रंग बिरंगे कपड़े पहन कर कंपनी के सदस्य जिंदगी के इस दौर में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें