1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी में मिला 4,000 साल पुराना कंकाल

रेबेका श्टाउडेनमायर
२५ मई २०२०

जर्मनी में पुरातत्व विज्ञानियों को एक दुर्लभ मानव कंकाल मिला है. कंकाल एक महिला का है, जिसे हजारों साल पहले असामान्य तरीके दफनाया गया था.

Deutschland | Archäologie | Frauenskelett bei Erdarbeiten entdeckt
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Archaeros/P. Roskoschinski

जर्मनी के ब्रांडेनबुर्ग प्रांत के उकरमार्क जिले में एक विंड टरबाइन लगाने का काम चल रहा था. प्रोजेक्ट की खुदाई के दौरान ही 4,000 साल से भी ज्यादा पुराना मानव कंकाल मिला. प्रांत के धरोहर संरक्षण विभाग ने इसी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला का कंकाल 2200 से 2500 ईसा पूर्व का है. विभाग के अधिकारी क्रिस्टॉफ क्राउसकॉफ ने समाचार एजेंसी डीपीए से कहा, महिला को जिस तरह दफनाया गया, उसे देखते हुए इस कंकाल की बहुत अहमियत है.

पुरातत्व विज्ञानी फिलिप रोस्कोसिंस्की और क्रिस्टॉफ जेगोटा ने इस कंकाल को खोजा. दोनों के मुताबिक कंकाल को कब्रिस्तान में नहीं दफनाया गया बल्कि पुरानी इंसानी बस्ती के पास ही गाड़ दिया गया था. दफनाते समय शव को पीठ के बल भी नहीं लिटाया गया. कंकाल देखने के बाद वैज्ञानिकों ने कहा कि महिला के हाथ पैर बच्चे की तरह पेट और वक्ष से सटे हुए थे.

रोस्कोसिंस्की कहते हैं, "मैंने पहले कभी ऐसी खोज नहीं की.” कंकाल के साथ और कोई चीज नहीं मिली है. आने वाले दिनों में कंकाल की विस्तृत जांच से पता चल सकेगा कि हजारों साल पहले यूरोप में लोग कैसे फैल रहे थे. हड्डियों की रासायनिक संरचना से उस वक्त के खान पान का पता चलता है. कुछ मामलों में हड्डियों में मृत कार्टिलेज कोशिकाएं भी मिलती है, जिनका डीएनए अध्ययन किया जाता है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें