फिल्म "वीरे दी वेडिंग" में मास्टरबेशन वाले सीन पर खूब बवाल हुआ. जहां भारत में एक महिला की कामुकता को स्वीकारना अधिकतर लोगों के लिए मुश्किल है, वहीं जर्मनी में सरकारी चैनल पर "फेमिनिस्ट पोर्न" दिखाने पर बहस हो रही है.
विज्ञापन
अपने बाकी के दोस्तों की तरह फ्रांत्सी ने भी 13 साल की उम्र में पोर्न देखना शुरू कर दिया था और इससे फ्रांत्सी की सोच भी काफी प्रभावित हुई. आज वह 20 साल की हैं. अपने अनुभवों के बारे में वे बताती हैं, "पोर्न में महिलाएं इतनी लाउड होती हैं कि मुझे अकसर ये डर लगता था कि मेरा पार्टनर सोचता होगा कि सेक्स के दौरान मुझे मजा नहीं आ रहा. क्योंकि उसने भी तो पोर्न देखा ही होगा और वो उम्मीद करेगा कि मैं भी वैसे ही चिल्लाऊं." पोर्न फिल्मों में महिलाओं को जिस तरह से दर्शाया जाता है, उससे फ्रांत्सी को दिक्कत है. वह कहती हैं, "कुछ चीजें ऐसे दिखाई जाती हैं कि आपको लगता है, ये तो करना ही है. दरअसल लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संतुष्टि को बहुत ज्यादा अहमियत दी जाती है."
और लड़कियों को इस तरह की दिक्कत से ना गुजरना पड़े, इसके लिए जर्मनी की एसपीडी पार्टी की युवा सदस्य फेमिनिस्ट पोर्न में निवेश करना चाहती हैं. पार्टी की युवा शाखा के बर्लिन पांको जिले की प्रमुख ने राज्य पार्टी अधिवेशन में इसके लिए प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव के अनुसार ये पोर्न फिल्में उचित परिस्थिति में बनाई जाएंगी और इनमें सबका ध्यान रखा जाएगा. और सबसे बढ़ कर, इन्हें सरकारी चैनल पर चलाया जाएगा. प्रस्ताव में कहा गया है, "मेनस्ट्रीम पोर्न सेक्सिस्ट और नस्लवादी विचारधारा को दिखाता है. उपभोक्ताओं पर इसका गहरा बुरा असर हो सकता है. युवाओं में अवास्तविक उम्मीदें जगती हैं और अपने शरीर और कामुकता को ले कर उनमें आत्मविश्वास की कमी होने लगती है."
एक रिसर्च के अनुसार जर्मनी में 18 साल से कम उम्र के लोगों में कम से कम 40 फीसदी ने इंटरनेट पर पोर्न देखा है. ऐसे में हिंसक और महिलाओं को वस्तु की तरह दिखाती हुई तस्वीरें युवाओं पर अपनी छाप छोड़ती हैं. कई बार वे उसी तरह पेश आना चाहते हैं, जैसा उन्होंने पोर्न में देखा. एसपीडी पार्टी की बर्लिन शाखा के अधिवेशन में प्रस्ताव रखने वाली पार्टी की युवा इकाई की फेरिके थोम का कहना है कि मेनस्ट्रीम पोर्न को स्कूलों में मिलने वाली सेक्स एजुकेशन की जगह नहीं लेनी चाहिए. वे कहती हैं कि इसकी भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता, "हमें दूसरे विकल्प बनाने होंगे और ये विकल्प मुफ्त में उपलब्ध होने चाहिए क्योंकि युवा पोर्न देखने के लिए पैसा नहीं खर् करेंगे. लेकिन अगर वे केवल कमर्शियल पोर्न ही देखेंगे, तो उन्हें अलग अलग तरह के शरीरों के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी, उन्हें सहमति लेने और बात करने के बारे में पता नहीं चलेगा."
पोर्न क्या है, 6 गानों में जानिए
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि पोर्न देखने का भी कोई फायदा हो सकता है, तो हमें आपसे सहानुभूति है. जानिए, पोर्न आपके दिमाग के साथ क्या करता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बार-बार देखो, हजार बार देखो
पोर्न देखते वक्त दिमाग में डोपामाइन बनता है जो आनंद देता है. अगली बार जब आप पोर्न देखेंगे तो उतने ही आनंद के लिए आपको ज्यादा डोपमाइन चाहिए होगा. उसके लिए आप या तो ज्यादा पोर्न देखेंगे या ज्यादा खतरनाक देखेंगे. इस तरह आपको लत लग जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मोहे भूल गए सांवरिया
सेक्स करते वक्त या पोर्न देखते वक्त मस्तिष्क में कई रसायन बनते हैं जैसे ऑक्सिटोसिन और वासोप्रेसिन. ये याददाश्त के लिए जिम्मेदार होते हैं. जिस चीज को देखने में ज्यादा आनंद मिलता है, उसे दिमाग याद रख लेता है. पोर्न देखने के दौरान ये दोनों रसायन बनते हैं तो दिमाग पोर्न को याद रखने लगता है. बाकी चीजें पीछे चली जाती हैं.
तस्वीर: DW
देख भाई देख, बार-बार देख
सेक्स के दौरान कई सेरोटोनिन एजेंट्स बनते हैं जो हमें शांत करने का काम करते हैं. जब दिमाग इस भाव को पोर्न से जोड़ लेता है तो फिर सेक्स करने से ज्यादा देखने को उकसाने लगता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मैं पीता नहीं हूं, पिलाई गई है
केंब्रिज यूनिवर्सिटी के जर्नल में छपी एक स्टडी बताती है कि शराबी को शराब देखने में मजा आने लगता है क्योंकि शराब देखते ही उसके दिमाग के वे हिस्से ऐक्टिव हो जाते हैं जिन्हें रिवॉर्ड सेंटर्स कहा जाता है. ठीक ऐसा ही पोर्न देखने वालों के साथ होता है.
तस्वीर: Fotolia/kolotype
आपको देखकर देखता रह गया
पोर्न देखने से सेक्स की इच्छा कम होने लगती है क्योंकि मस्तिष्क को लगता है कि अगर देखने से ही आनंद पाया जा सकता है तो उस काम को करने की जरूरत नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
समझ मैनु आवे ना
जर्मनी में छपी एक स्टडी में सिमोन कून ने पाया कि जो लोग ज्यादा पोर्न देखते हैं उनके मस्तिष्क के कुछ हिस्से छोटे थे. अब ऐसा पोर्न देखने से हुआ या नहीं, इस निष्कर्ष पर तो नहीं पहुंचा जा सकता. लेकिन सोचिए, आप पोर्न देखते हैं तो आपके मस्तिष्क के समझदारी वाले हिस्से दूसरों से छोटे हैं.
तस्वीर: Colourbox
6 तस्वीरें1 | 6
आम तौर पर पोर्न देखने के लिए 18 साल का होना जरूरी है. लेकिन महज तीन फीसदी पोर्न वेबसाइटें ही यूजर की उम्र पूछती हैं. दुनिया की सबसे लोकप्रिय पोर्न वेबसाइट पोर्नहब पर 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो की जानकारी हैरान करने वाली है. व्यावसायिक पोर्न के विरोधियों का मानना है कि फेमिनिस्ट पोर्न के माध्यम से इस बुरे असर को रोका जा सकता है. इन प्रयासों का मकसद है कि युवा पोर्न देखें लेकिन बिना किसी हिंसक प्रवृत्ति के और महिलाओं के सम्मान के साथ.
पोरयेस नाम के फेमिनिस्ट पोर्न फिल्म अवॉर्ड्स की संस्थापक और एक्टिविस्ट लॉरा मेरिट एसपीडी की युवा शाखा के प्रस्ताव का स्वागत करती हैं. उनका कहना है, "अगर फेमिनिस्ट पोर्न में सार्वजनिक रूप से निवेश किया जाएगा, तो उसे कई मानदंडों का पालन करना होगा. वह नैतिक होगा." मेरिट जिस तरह के पोर्न की पैरवी करती हैं, उसमें किसी के साथ जोरजबरदस्ती नहीं की जाती. इसमें समलैंगिकों को भी जगह दी जाती है और विकलांगों को भी. यहां मोटे-पतले हर आकार के लोग होते हैं और हर नस्ल के भी. इसे सकारात्मक पोर्न के रूप में पेश किया जा रहा है. मेरिट कहती हैं, "समाज में मेनस्ट्रीम पोर्न भरा पड़ा है. आप चाहें या ना चाहें, वो है. इसलिए जरूरी है कि युवाओं को पता हो कि उनके पास और भी विकल्प हैं."
फेमिनिस्ट पोर्न का प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के गले नहीं उतर रहा है. फेरिके थोम भी अपने प्रस्ताव के बारे में कहती हैं कि पार्टी में हर किसी को इसके लिए राजी कराना आसान नहीं होगा. चुनावों में एसपीडी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में पार्टी अपनी पहचान पर काम कर रही है. ऐसा कोई भी कदम उसके लिए जोखिम भरा हो सकता है. लेकिन थोम के अनुसार पोर्न इस हद तक समाज में घुस चुका है कि उसे राजनीति से अलग रखना मुमकिन नहीं है. वहीं, फ्रांत्सी का कहना है कि उसे खुशी होगी अगर भविष्य में ऐसा पोर्न देखने को मिले जिसमें लड़कियां जोर जोर से चीख ना रही हों.
जेन पाउलिक/आईबी
पोर्न स्टार से बने फिल्म स्टार
भारत में सनी लियोनी पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जो एडल्ट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद फिल्मों में उतरीं. लेकिन हॉलीवुड में ऐसे कई नाम हैं. एक नजर 8 ऐसे कलाकारों पर जो पोर्न स्टार से फिल्म स्टार बने.
तस्वीर: Getty Images/M. Thompson
सनी लियोनी
करणजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी ने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. कनाडा की सनी ने बॉलीवुड आने से पहले अमेरिका में करीब एक दशक तक एडल्ट फिल्मों में काम किया. अब वे पोर्न फिल्मों से तो दूर हो चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड की वयस्क फिल्मों में उन्होंने अपनी जगह बना ली है.
तस्वीर: AP
जैकी चैन
अपनी एक्शन फिल्मों और बचकानी मुस्कराहट के लिए दुनिया भर में मशहूर जैकी चैन ने 70 के दशक में एक पोर्न कॉमेडी "ऑल इन द फैमिली" में काम किया. माना जाता है कि यह उनकी एकमात्र फिल्म है जिसमें कोई एक्शन सीन नहीं. जैकी चैन ने हाल में कहा कि उन्हें यह फिल्म करने का कोई पछतावा नहीं है.
तस्वीर: Getty Images/G. Cattermole
कैमरन डियाज
अमेरिकी टीवी और फिल्मों दोनों में ही सफल रहीं कैमरन डियाज ने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्ट पोर्न से की. हालांकि उन्हें फिल्में मिलने के पीछे उनके अतीत की कोई भूमिका नहीं रही. हॉलीवुड में हिट हो जाने के बाद उनके पोर्न फिल्मों में होने की बात सामने आई. उन्हें 1994 की फिल्म "मास्क" और 2000 की "चार्लीज एंजेल्स" के लिए याद किया जाता है.
तस्वीर: Theo Wargo/NBC/Getty Images
सिल्वेस्टर स्टेलॉन
आज भी उन्हें "रॉकी" और "रैम्बो" के नाम से जाना जाता है. हॉलीवुड में उतरने से पहले 70 के दशक में उन्होंने कुछ पोर्न फिल्मों में काम किया. पहली बार उन्हें "द पार्टी एट किटी एंड स्टड्स" नाम की पोर्न फिल्म में देखा गया, जिसका नाम बाद में बदल कर "द इटैलियन स्टैलियन" कर दिया गया. इस फिल्म के लिए उन्हें 200 डॉलर मिले थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
पामेला एंडरसन
टीवी धारावाहिक "बेवॉच" से दुनिया भर में मशहूर हुईं पामेला एंडरसन को कौन नहीं जानता. भारत में यहीं से उनके लिए लोगों की दीवानगी शुरू हुई थी. 1989 में वे पहली बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर नजर आईं. इसके बाद से उन्हें लगातार एडल्ट मैगजीनों के लिए मॉडलिंग करते देखा गया. 2010 में वे बिग बॉस में भी नजर आईं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
आर्नोल्ड श्वार्त्सनेगर
फिल्म "टर्मिनेटर" के लिए मशहूर श्वार्त्सनेगर का भी एक जमाने में एडल्ट इंडस्ट्री से नाता रहा. उन्होंने "आफ्टर डार्क" नाम की एक गे मैगजीन के लिए कई बार तस्वीरें खिंचवाईं. बाद में वे ना केवल अमेरिका की फिल्मों में सफल रहे, बल्कि राजनीति में भी. 2003 से 2011 तक वे कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे.
तस्वीर: picture-alliance/KPA
मर्लिन मुनरो
जिस जमाने में मर्लिन मुनरो लोगों के दिलों पर छा रही थीं, उस जमाने में ना पोर्न इंडस्ट्री को अमेरिका में उतनी स्वीकृति थी, जितनी आज है और ना ही नग्न तस्वीरों को. 1949 में उन्होंने एक कैलेंडर के शूट के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं. इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
तस्वीर: picture alliance/Heritage Images
मैट ली ब्लैंक
अमेरिका का कोई भी टीवी कार्यक्रम शायद इतना लोकप्रिय नहीं रहा जितना 90 के दशक का "फ्रेंड्स". इसमें जोई की भूमिका निभाने वाले मैट ली ब्लैंक ने "द रेड शू सीरीज" नाम की पोर्न सीरीज में भी काम किया था.