1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में हो सकते हैं मुंबई जैसे हमले

१९ नवम्बर २०१०

2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की तर्ज पर जर्मनी में भी हमले किए जा सकते हैं. आंतरिक मामलों के मंत्री डे मेजियेर ने कहा कि इसकी पूरी संभावना है लेकिन पुलिस हर तरह की सावधानी बरत रही है.

हर जगह क्रिसमस बाजार तैयारतस्वीर: AP

एक टीवी चैनल से बात करते हुए डे मेजियेर ने कहा, "हम अपने को तैयार कर रहे हैं क्योंकि विदेश से आने वाले आतंकवादी आने के तुरंत बाद हमला करते हैं, बिना किसी चेतावनी के, किसी इमारत या सार्वजनिक जगह पर. यह जानते हुए भी कि वे खुद जिंदा नहीं बचेंगे. हम कह सकते हैं कि मुंबई में जैसा हुआ था, वैसा हो सकता है."

मुंबई में हुआ भयानक आतंकी हमलातस्वीर: AP

डे मेजियेर ने कहा कि हमले किसी भी तरह के हो सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि आंतकवादी जर्मनी आने के बिलकुल बाद हमले करें या फिर अकेले उग्रवादी छोटे छोटे हमले करें. विश्लेषकों को डर है कि त्योहार के वक्त जर्मनी के क्रिसमस बाजारों पर हमले हो सकते हैं. इसलिए आयोजकों से सुरक्षा पर खास ध्यान देने को कहा जा रहा है.

इससे पहले गुरुवार को ही नमीबिया के विंडहुक से आ रहे एयर बर्लिन के हवाई जहाज में पार्सल बम होने की खबर मिली. वक्त रहते संदिग्ध बम को हवाई जहाज से बाहर निकाल दिया गया. उसे अब जांच के लिए भेज दिया गया है. टीवी चैनल से बात करते हुए डे मेजियेर ने कहा कि वे इस बारे में कुछ भी कहने से पहले जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "हमें इस वक्त यह नहीं पता है कि क्या हुआ है. सबूत तो हैं कि यह केवल एक टेस्ट था लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है."

बुधवार को जर्मन सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें आतंकवादी हमले की योजना के संकेत मिले हैं. इसके बाद रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें