1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी: लव परेड में भगदड़, 15 की मौत

२४ जुलाई २०१०

जर्मनी के डुइसबुर्ग शहर में भगदड़ मची. शनिवार को लव परेड के आयोजन के दौरान हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. 45 लोग घायल हुए हैं. देश विदेश के लाखों लोग लव परेड देखने डुइसबुर्ग पहुंचे थे.

तस्वीर: AP

यह हादसा एक सुरंग में हुआ जो फेस्टिवल ग्राउंड की तरफ जाती है. हजारों लोग इससे होकर फेस्टिवल मे जाना चाहते थे, लेकिन ग्राउंड में पहले से ही बेशुमार लोग मौजूद थे. इसीलिए एंट्री गेट को बंद रखा गया था, लेकिन सुरंग में मौजूद लोगों पर आगे चलने के लिए पीछे से लगातार दबाव पड़ रहा था. जब पांच बजे फेस्टिवल में एंट्री बंद होने की घोषणा की गई तो यह भगदड़ मच गई.

पुलिस ने इस भगदड़ में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. घायलों में दस की हालत गंभीर बताई जाती है. डुइसबुर्ग शहर के प्रवक्ता फ्रांक कोपचेक ने कहा है कि हादसे की वजह से फेस्टिवल को रोका नहीं जाएगा. साथ ही अफरातफरी रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. पुलिस ने एक हॉटलाइन शुरू की जिससे फेस्टिवल में जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.

तस्वीर: AP

टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही तस्वीरों में एंबुलेंस, पुलिस और बदहवास लोग दिखाई पड़ रहे हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की शिनाख्त की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

यह लव परेड यूरोप में संगीत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इसे देखने दुनिया भर से लाखों लोग आते हैं. शनिवार की छुट्टी की वजह लोग बड़ी संख्या में डुइसबुर्ग पहुंचे थे. आयोजकों का कहना है कि शनिवार को लव परेड देखने 14 लाख लोग आए थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें