जर्मनी और यूरोपीय देशों में यह बहस चल रही है कि आईएस के लिए लड़ने वाले पूर्व लड़ाकों के साथ देश लौटने पर क्या व्यवहार किया जाए. जर्मनी की एक अदालत ने एक महिला को पांच साल कैद की सजा सुनाई है.
विज्ञापन
जर्मनी लौटी 32 साल की इस महिला को श्टुटगार्ट के हाई कोर्ट ने सजा सुनाई. अदालत ने उस महिला को जिहादी मिलिशिया इस्लामिक स्टेट का सदस्य होने के अलावा सीरिया और इराक में साढ़े तीन साल के प्रवास के दौरान युद्ध अपराध में शामिल होने का दोषी पाया. अदालत के अनुसार वह यु्द्धक हथियार नियंत्रण कानून के उल्लंघन की भी दोषी है.
संबंधित महिला ने 2008 में इस्लाम धर्म स्वीकरा कर लिया था. अदालत के अनुसार वह दिसंबर 2013 में जर्मनी से सीरिया गई. वहां पहुंचते ही उसने आईएस के एक लड़ाके से शादी कर ली. अदालत के फैसले के अनुसार वह आईएस के नियंत्रण वाले कई इंटरनेट ब्लॉग चला रही थी जिनमें वह मिलिशिया की जिंदगी की तारीफ करती थी और इस तरह नए लोगों की भर्ती किया करती थी. सीरिया में उसने अपने पति से हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया और लोगों की हत्या में भी हिस्सा लिया.
सितंबर 2017 में इस जर्मन महिला को दूसरे आईएस लड़ाकों की पत्नियों के साथ कुर्द सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया. वह अप्रैल 2018 में वापस जर्मनी लौटी, जहां पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उस पर मुकदमा चलाया गया.
अदालत के अनुसार सजा की अवधि तय करने में इस्लामिक स्टेट संगठन में उसकी लंबी सदस्यता और इंटरनेट में आईएस के लिए प्रचार अभियान चलाने पर ध्यान दिया गया. अदालत द्वारा नर्मी दिखाने में यह तथ्य काम आया कि उसने अदालत के सामने अपराध कबूल किया और इस बीच उसने आईएस की विचारधारा से अपने को दूर कर लिया है. सजा अभी प्रभावी नहीं हुई है. अभियोक्ता और बचाव पक्ष दोनों ही इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं.
सीरिया के शहर रक्का में एक और बड़ी सामूहिक कब्र मिली है. इससे निकलने वाले शव बताते हैं कि तथाकथित इस्लामिक स्टेट की राजधानी रहा यह शहर किस बर्बरता से गुजरा है.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
मिट गई पहचान
इस्लामिक स्टेट के कब्जे से आजाद होने के बाद से ही रक्का में कई सामूहिक कब्रें मिली हैं. इसमें लगभग 4,360 लाशें मिली हैं जिनमें से अब तक सिर्फ 750 लोगों की पहचान हो पाई है. हजारों पुरुष, महिला और बच्चे मारे गए. आईएस के सैनिकों और उनके शिकार बने बहुत सारे लोगों की अब तक पहुचान नहीं हुई है.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
खाक छानने का मिशन
लगभग 10 बजे का समय है. 12 से 15 लोगों की टीम ने जमीन से एक लाश को निकाला है. इस जगह पर डॉ असद मोहम्मद के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस यूनिट लाश की चोटों, कपड़ों, उसकी दूसरी चीजों और खास निशानों को जांचती परखती है ताकि व्यक्ति की पहचान में मदद मिल सके.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
आईएस लड़ाका
जिस व्यक्ति की लाश को यहां निकाला जा रहा है, उसके बारे में टीम का ख्याल है कि वह अफ्रीकी मूल का एक आईएस लड़ाका था. उसे बाकायदा एक कब्र में दफनाया गया था, लेकिन उसका शरीर इतना लंबा चौड़ा है कि लाशों को रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले बैग को बंद नहीं किया जा सकता. उसके कफन पर जलने के निशान बताते हैं कि वह किसी हवाई हमले में मारा गया था.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
शिशुओं की कब्रें
आधा मीटर जमीन खोदने के बाद टीम को एक जैसे दो गडढ़े दिखाई दिए, जो या तो अजन्में भ्रूणों या आईएस लड़ाकों के शिशुओं की कब्रें हैं. इन कब्रों से सफेद कपड़ों में लिपटी छोटी-छोटी हड्डियों के सिवाय कुछ नहीं मिला. ऐसे बहुत से बच्चों को नाम तक नहीं मिला था, इसलिए उनकी कभी पहचान भी नहीं हो पाएगी.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
ताकि मौतों से उबरे रक्का
यह काम बहुत मुश्किल है, लेकिन 30 साल के हम्दु एल हामिद घुटनों पर झुककर कब्र से एक शिशु का शव निकालते हैं. वह और उनके साथी हर रोज कब्रें खोदते हैं, शव निकालते हैं, उन्हें पहचानने की कोशिश करते हैं. इस टीम के सदस्य मानते हैं कि रक्का शहर को वापस जिंदगी देने और सामान्य बनाने के लिए उनका काम बहुत जरूरी है.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
अजन्मी आईएस पीढ़ी
कई कब्रों और मकबरों में टीम को छोटे छोटे शिशुओं या फिर गर्भ गिरने से मारे गए भ्रूणों के अवशेष मिले हैं. शहर के उत्तरी हिस्से में कुछ कब्रों में 10 से 15 लाशें मिली हैं. इनमें हवाई हमलों में मारे गए लोगों के अलावा आईएस की क्रूरता का शिकार बने लोग शामिल हैं.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
आखिरी मंजिल
अभी तक अल-फुखेइखा रक्का में मिलने वाली सबसे बड़ी सामूहिक कब्र है. आकार नहीं, बल्कि यहां मिलने वाली लाशों के हिसाब से. यहां लगभग तीन हजार शव मिले हैं. माना जाता है कि यहां रेपिड रेस्पॉन्स यूनिट-6 को काम पूरा करने में महीनों लगेंगे. जनवरी 2018 से रक्का में कुल 13 सामूहिक कब्रें मिली हैं जिनसे 4,360 शवों को निकाला गया है.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
रक्का का रिसता जख्म
ऊपर से देखें तो अल-फुखेइखा की जमीन बहुत सामान्य और शांत दिखती है. लेकिन हर एक कब्र इस शहर के शरीर पर एक रिसता जख्म है. इस जगह के दक्षिणी हिस्से में व्यक्तिगत कब्रें हैं जहां से 900 शव मिले जबकि उत्तरी हिस्से में सामूहिक कब्रें हैं जहां 1,600 से ज्यादा लोगों को दफन किया गया.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
A heavy burden
"I would need a calculator to figure out the number of bodies I have helped to exhume, examine and document," Doctor Assad Mohammed told DW. He's been working as a forensic expert at several of the mass graves in Raqqa.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
Changing history
More than 80 bodies were exhumed within the first three weeks of discovering the tombs and graves of al-Fukheikha. Now the numbers have exceeded 550. "This used to be a land for farmers. Not a cemetery. Not a training camp or burial site for IS. Our job is to change this place back to being agricultural land. This is not a graveyard," says Assad Mohammed.
तस्वीर: DW/T. Pedersen
Praying for the dead
The physical and mental toils mean the men regularly need breaks to smoke, drink tea or most importantly to hold midday prayers in an effort to forget the brutal working conditions — at least for a few minutes.