वर्ल्ड कप फाइनल की टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली हैं लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इस मैच में नहीं होंगे. विश्व विजेता जर्मनी के खिलाफ मैच डुसेलडॉर्फ में खेला जाएगा.
विज्ञापन
मेसी की क्लब टीम बार्सिलोना ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और इस वजह से वह बुधवार वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस दोस्ताना मैच से पहले बार्सिलोना ने बयान जारी कर कहा, "लियो मेसी बार्सिलोना में ही रहेंगे और दाहिने पैर की मांसपेशियों पर ध्यान देंगे. इस वजह से वह जर्मनी के खिलाफ होने वाले फ्रेंडली मैच में नहीं खेल पाएंगे." उन्हें पिछले रविवार को स्पेनी लीग ला लीगा में विलारियाल के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.
हाउसफुल स्टेडियम
लगभग 50 दिन पहले जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा कर चौथी बार विश्व कप जीता था. डुसेलडॉर्फ में होने वाले मैच में करीब 45,000 दर्शक जमा होंगे. मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.
इसके बाद रविवार को जर्मनी को स्कॉटलैंड के खिलाफ यूरो कप क्वालिफायर का मैच खेलना है. जर्मनी के स्टार गोलकीपर मानुएल नॉयर का कहना है, "यह इतना आसान नहीं होगा. हमें अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छा खेलना होगा ताकि हम स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार हो सकें."
जर्मनी की टीम को फिलिप लाम, मिरोस्लाव क्लोजे और पेयर मैर्टेसाकर के खिलाफ खेलना होगा. ये तीनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो चुके हैं. इन तीनों ने मिल कर 354 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेले हैं. किसी दूसरे देश के लिए इतने कद्दावर तीन खिलाड़ियों की जगह भरना मुश्किल हो सकता था. लेकिन जर्मन टीम के मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ का कहना है कि उनकी टीम तैयार है.
कौन होगा कप्तान
उन्होंने कहा, "हर टूर्नामेंट के बाद हम हमेशा टीम को अगले स्तर पर लाने में कामयाब रहे हैं." बुधवार के लिए जर्मन टीम के कप्तान मानुएल नॉयर होंगे. हालांकि अगले दो साल के लिए बास्टियान श्वाइनश्टाइगर को जर्मन टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन चोट के कारण वह अर्जेंटीना के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे. बोरुसिया डॉर्टमुंड के स्टार मार्को रॉयस भी टीम से जुड़ चुके हैं, जो चोट की वजह से वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. मेसुत ओएजिल को भी टखने में चोट है लेकिन बीयरहॉफ को उम्मीद है कि वह जरूर खेलेंगे.
अर्जेंटीना के नए मैनेजर बार्सिलोना के गेरार्डो मार्टिनो हैं, जिन्होंने अलेखांद्रो सबेया की जगह ली है. मार्टिनो के पहले ही मैच में मेसी के बगैर उतरना है. उनका कहना है, "हमारी प्राथमिकता नतीजा नहीं, बल्कि हमारे लिए जरूरी है कि टीम के लिए अच्छा माहौल रहे."
एजेए/एएम (डीपीए, एएफपी)
एजेए/एएम (डीपीए, एएफपी)
वर्ल्ड कप खत्म, अब क्या करें..
पूरे एक महीने तक फुटबॉल का बुखार चढ़ा रहा. दिन रात सोशल मीडिया पर चर्चा, कभी मैच का इंतजार तो कभी गोल होने पर दोस्तों के साथ जश्न. अब बुखार उतरने का वक्त आ गया है. आपके लिए हमारे कुछ टिप्स..
तस्वीर: picture-alliance/dpa
नींद पूरी करें
मैच खेल कर खिलाड़ी तो थके ही हैं, लेकिन रात रात भर टीवी के सामने बैठे रह कर आपकी भी थकावट कम नहीं है. इसे संजीदगी से लें. नींद पूरी करें तभी दफ्तर के काम में दोबारा मन लगेगा.
तस्वीर: Werner Heiber/Fotolia
एकांत में..
शोरगुल और पार्टियां बहुत हुईं. अब कुछ वक्त केवल अपने साथ बिताएं, शांति से. एकांत में उन रोमांचक पलों को याद करें और अपने जीवन के बारे में सोचें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
प्यार का वक्त
फुटबॉल और टीवी के बाद अब अपने साथी के साथ वक्त बिताएं. अगर अलग अलग टीमों का साथ देने के कारण आपस में झगड़े हुए हैं, तो उन्हें सुलझाने का यही सही वक्त है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इन्हें ना भूलें
मैच के दौरान सिर्फ आपके घर वाले ही नहीं, पालतू जानवर भी परेशान हुए हैं. अब इनके साथ खेलने का वक्त है. लेकिन अब इन्हें अजीबोगरीब लिबास मत पहनाएं.
तस्वीर: Imago
प्रोफाइल फोटो बदलें
इस एक महीने में फेसबुक और ट्विटर पर फुटबॉल से जुड़ी प्रोफाइल पिक्चर का चलन रहा. अपनी मनपसंद टीम के रंगों में रंग कर लाखों लोगों ने अपनी सेल्फी इंटरनेट पर डाली. अब इसे हटाने का वक्त आ गया है.
तस्वीर: Clemens Bilan/AFP/Getty Images
इनसे छुटकारा
वर्ल्ड कप के दौरान चॉकलेट, बिस्किट या चिप्स, हर चीज के साथ इस तरह के स्टिकर मिलने लगते हैं. इन्हें संभाल कर रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यही सितारे अगले वर्ल्ड कप तक टिकने वाले नहीं.
तस्वीर: picture alliance/APA/picturedesk.com
इनका क्या करें
अगर बहुत सारे झंडे, चश्मे और टोपियां खरीद ली हैं, तो इन्हें फेंकने की जगह इनका कोई नया इस्तेमाल ढूंढ लें. जैसे ये टोपी अब इन साहब के लिए हेलमेट का काम कर सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अब बाहर नहीं
कई लोग स्पोर्ट्स बार में बैठ कर बर्गर और चिप्स के साथ मैच देखना पसंद करते हैं. अब घर पर ही रहें और हाथ के बने खाने का आनंद उठाएं.
तस्वीर: DW/A. Drechsel
शॉपिंग करें
अपना ध्यान फुटबॉल से हटा कर कहीं और लगाएं. शॉपिंग करने जाएं. और हो सकता है कि दुकानों पर आपको चार सितारों वाली जर्मनी की यह नई जर्सी खरीदने को मिल जाए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मेकओवर की जरूरत
चहरे रंग कर खूब मौज मस्ती हुई, अब दोबारा सीधे सादे लिबास में आ जाएं ताकि वर्ल्ड कप का बुखार पूरी तरह उतर सके.