1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी: स्टेशन पर बंधक महिला रिहा

१५ अक्टूबर २०१८

जर्मनी के शहर कोलोन में सेंट्रल स्टेशन पर बंधक बनाई गई महिला को छुड़ा लिया गया है. पुलिस ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.

Deutschland Geiselnahme im Kölner Hauptbahnhof
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Berg

अधिकारियों का कहना है कि कोलोन के सेंट्रल स्टेशन पर एक मेडिकल स्टोर में एक व्यक्ति ने एक महिला को बंधक बना लिया था. जब पुलिस ने मेडिकल स्टोर में घुसने की कोशिश की तो कम से कम दो बार गोलियां दागी गईं. 

पुलिस ने लोगों ने कहा है कि वे इस घटना के पीछे मकसद के बारे में अटकलें ना लगाएं. पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि क्या यह एक आंतकी घटना थी. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब 'नियंत्रण में' है और रिहा कराई गई किशोरी का इलाज चल रहा है. उसे मामूली चोटें आई हैं.

घटनास्थल पर मौजूद डीडब्ल्यू की संवाददाता डाना रेगेव ने खबर दी है कि पुलिस ने महिला को बंधक बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 

इससे पहले अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से स्टेशन की तरफ न जाने को कहा था. जो लोग पहले से वहां मौजूद थे, उन्हें वहां से बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने लोगों से अपील की थी कि वे घटनास्थल से जुड़ा कोई फोटो और वीडियो भी पोस्ट ना करें.

एके/आईबी (एपी, डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें