1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ओलंपिक टीम का फैशन

२८ अप्रैल २०१२

लंदन में ओलंपिक खेलों में जर्मन खिलाड़ी सिर्फ खेल का सर्वोत्तम प्रदर्शन नहीं करेंगे, वे फैशन का भी नया ट्रेंड तय करेंगे. वे खेल के लिए चुस्त दुरुस्त तो दिखेंगे ही, फैशनेबल और आधुनिक भी दिखेंगे.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

लंदन में 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ओलंपिक खेल होने हैं और 29 अगस्त से 9 सितंबर तक पैरालंपिक मुकाबले. इस पर प्रतिस्पर्धाओं की वजह से ही नजर नहीं होगी, लोग यह भी देखेंगे कि किस देश के खिलाड़ी ने क्या पहन रखा है और उनकी जर्सी देखने में कैसी है. इस सप्ताह जर्मनी के ओलंपिक खेल संघ और जर्मन विकलांग खेल संघ ने अडीडास और फैशन हाउस बोग्नर तथा सियुक्स के बनाए गए ड्रेसों का प्रदर्शन किया.

ड्युसेलडॉर्फ में खिलाड़ियों के फैशन शो में शिरकत कर रहे जर्मन ओलंपिक खेल संघ के प्रमुख थॉमस बाख ने कहा, "प्रदर्शित ड्रेस फैशनेबल और कामकाजी हैं. इनमें पहचाने जाने की बड़ी क्षमता है. ड्रेस खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी इनमें अच्छा महसूस करेंगे और जर्मनी का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करेंगे."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

एक घंटे तक चले खिलाड़ियों के फैशन शो में जर्मन ओलंपिक टीम के सदस्यों ने हिस्सा लिया. उनमें एथलीट जिल्के श्पीगेलबर्ग, हॉकी टीम की क्रिस्टीना शुत्से, नताशा केलर, जेन म्युलर-वीलांड, आयलीन हॉफमन, याना तेस्के, तैराक लीजा विटिष. ताइक्वांडों खिलाड़ी ब्रिटा हाइडेमन, तलवारबाजी के निकोलास लिम्बाख और पेटर योप्पिष के अलावा पैरालंपिक (विकलांगों की ओलंपिक प्रतियोगिता) में भाग लेने वाले तैराक किर्स्टेन ब्रून, क्रिस्टॉफ बुर्कार्ड और एथलीट मार्कुस रेम एवं वनेसा लोव ने भी हिस्सा लिया.

जर्मनी के 400 खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे जबकि 170 खिलाड़ी पैरालंपिक में हिस्सा लेंगे. उनके अलावा खिलाड़ियों की मदद के लिए सैकड़ों लोगों का स्टाफ भी साथ जाएगा. टीम के लिए सुविधाजनक ड्रेस बनाने में अडीडास, बोग्नर और सिउक्स ने जर्मन ओलंपिक खेल संघ की एथलीट आयोग के साथ सहयोग किया है और कपड़ों के लिए रंग, मैटेरियल तथा कट का चुनाव गर्मियों में लंदन के मौसम को ध्यान में रख कर किया है.

ओलंपिक खेलों में जर्मन टीम के मिशन प्रमुख मिषाएल वेस्पर ने कहा, "ओलंपिक खेल हमेशा से बड़े ट्रेंड सेट करने वाले फैशन शो भी रहे हैं. लंदन में भी ऐसा होगा और जर्मन टीम निश्चित तौर पर आकर्षण के केंद्र में होगी." इससे पहले 2008 के बीजिंग ओलंपिक और 2010 के वैन्कूवर के विंटर ओलंपिक की तरह इस बार भी ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए खिलाड़ियों की ड्रेस एक साथ तैयार की जा रही है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

खेलों का सामान बनाने वाली अडीडास कंपनी को ओर से ही ओलंपिक टीम के हर खिलाड़ी को पोशाक सहित 50 से ज्यादा सामान मिलेंगे. इनमें खेल के दौरान पहनी जाने वाली ड्रेस और जूतों के अलावा यात्रा और ओलंपिक गांव में आराम के समय पहले जाने वाले ड्रेस भी शामिल हैं. साथ ही खिलाड़ियों को बेल्ट, कई तरह के जूते और अलग अलग मौकों पर इस्तेमाल किए जाने वाले बैग भी मिलेंगे.

इन ड्रेसों में से एक ड्रेस वह होगी जिसे विजेता खिलाड़ी मंच पर चढ़ने के समय पहनेंगे. ड्रेस की बाहों पर गरुड़ के पंखों जैसा ग्राफिक होगा जो खिलाड़ियों में राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देगा. गरुड़ जर्मनी का राष्ट्रीय प्रतीक है. अडीडास लंदन ओलंपिक खेलों का मुख्य पार्टनर है. पहली बार 1928 में खिलाड़ियों ने एम्स्टरडम ओलंपिक खेलों में जर्मनी के आडी डासलर के कारखाने में बने विशेष जूते पहने थे. अडीडास के अलावा फैशन ब्रैंड बोग्नर और जूता बनाने वाली कंपनी सिउक्स जर्मन ओलंपिक टीम की ड्रेस सप्लायर है.

रिपोर्ट: महेश झा (ओटीएस)

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें