1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन चांसलर मैर्केल को नेहरू अवॉर्ड

९ मई २०११

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल को नेहरू अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इससे पहले संयुक्त जर्मनी के पहले चांसलर हेलमूट कोल को नेहरू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मैर्केल पुरस्कार लेने इसी महीने भारत जाएंगी.

German Chancellor Angela Merkel speaks during a media conference at an EU summit in Brussels on Friday, March 25, 2011. EU leaders wrap up a two day summit on Friday focusing on the situation in Libya, the recent earthquake and tsunami in Japan, and new financial measures they hope will contain the debt crisis that has rocked the continent for more than a year. (Foto:Geert Vanden Wijngaert/AP/dapd)
मई में भारत दौरे पर जाएंगी मैर्केलतस्वीर: dapd

सोमवार को भारत सरकार ने बताया कि टिकाऊ और सतत विकास में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर यह अवॉर्ड दिया जाता है. अंतरराष्ट्रीय समन्वय, लोगों के बीच मैत्री और सद्भावना बढ़ाने के लिए दिया जाता है.

इस सम्मान के अंतर्गत दो लाख चौबीस हजार डॉलर दिए जाते हैं. मई महीने के आखिर में जर्मन चांसलर मैर्केल की भारत यात्रा के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, "उन्होंने देशों के विकास में मदद की है. समानता और संवेदनशीलता के आधार पर उन्होंने संतुलित हल ढूंढने में मदद की है."

जर्मन चांसलर मैर्केल से पहले दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव यू थांट, मदर टेरेसा, अमेरिकी नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले मार्टिन लूथर किंग, पूर्व जर्मन चांसलर हेल्मूट कोल और लोकतंत्र के लिए लड़ने वाली म्यांमार की विपक्षी नेता आउंग सान सू ची को नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें