1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ट्रेन हादसे में मानवीय भूल का शक

३० जनवरी २०११

जर्मनी में हुए ट्रेन हादसे की जांच के दौरान अधिकारियों ने संदेह जताया है कि हादसे की वजह मानवीय भूल हो सकती है. शनिवार शाम को दो ट्रेनों की टक्कर में 10 लोगों की जान चली गई जबकि 40 लोग घायल हो गए.

तस्वीर: dapd

क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख ने कहा कि हादसे के पीछे बड़ी गलती हो सकती है. हालांकि गृह मंत्री होलगर होफेलमान ने कहा है कि किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी न की जाए.

वोल्फगांग बोएहमर ने पत्रकारों को बताया कि हो सकता कि दोनों में से एक ट्रेन ने लाल बत्ती को नजरअंदाज किया हो. ट्रैक पर दोनों ट्रेनें आमने सामने टकराईं, जिसकी वजह से हादसा हुआ. बोएहमर ने कहा, "ऐसा संभव है कि लाल बत्ती का पालन नहीं किया गया. यह बात सामान्य नहीं है कि दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर दौड़ रही थीं."

तस्वीर: dapd

संघीय पुलिस के अधिकारी राल्फ क्रूएगर ने हालांकि कहा कि अभी जांच अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. क्रूएगर ने कहा, "अभी जांच चल रही है. जितनी जल्दी संभव हो पाया, हम इसके नतीजे लोगों के सामने रखेंगे. सिग्नल सिस्टम भी चेक किए जाएंगे."

ट्रेनों की टक्कर पूर्वी जर्मनी में माग्डेबुर्ग के पास शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई. क्रूएगर ने कहा कि दोनों ट्रेनें टक्कर के वक्त काफी स्पीड में थीं.

इस टक्कर की वजह से क्षेत्रीय ट्रेन पटरी से उतर गई. हार्त्सएल्बे एक्प्रेस नाम की यह ट्रेन माग्डेबुर्ग से हाल्बरश्टाट जा रही थी. इसमें 50 यात्री सफर कर रहे थे. इस हादसे पर चांसलर अंगेला मैर्केल ने अफसोस जताया है और पीड़ितों के परिवार के साथ अपनी सहानुभूति जाहिर की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें