जर्मन फुटबॉल टीम पहले ही राउंड में वर्ल्ड कप से बाहर
२७ जून २०१८
जर्मनी की फुटबॉल टीम के लिए दक्षिण कोरिया के खिलाफ आसान सी जीत अगले राउंड में पहुंचने के लिए काफी होती, लेकिन टीम मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
विज्ञापन
यह पहला मौका है जब जर्मनी की राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप के पहले राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो. योआखिम लोएव की टीम कजान में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 0-2 से हार गई. अतिरिक्त समय में योंग वोन किम और हायुंग मिन सोन ने कोरिया के लिए दोनों गोल किए. जर्मन टीम ने जो प्रदर्शन किया वह विश्व चैंपियन के अनुरूप नहीं था. वह ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहा.
विश्व कप में शामिल 31 टीमें खिताब जीतने के लिए खेल रही हैं, तो वहीं विश्व चैंपियन जर्मनी खिताब बचाने के लिए खेल रही है. शुरुआती मैच में मेक्सिको से मिली शिकस्त जर्मनी को परेशान कर सकती है.
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt
जर्मनी हारा
ग्रुप एफ के मुकाबले में, मेक्सिको ने विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. जर्मनी को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 31 साल बाद जर्मनी किसी विश्वकप में अपना पहला मैच हारा है. 1982 के विश्व कप में जर्मनी को अपने पहले मैच में अल्जीरिया ने हराया था.
तस्वीर: Reuters/C. Recine
मेक्सिको का गोल
जर्मनी और मेक्सिको के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों ने पहले हाफ में गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन आसानी से कामयाबी नहीं मिली. लेकिन मैच के 35वें मिनट में मेक्सिको के इरविंग लोसानो ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी.
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann
बराबरी पर छूटा
ग्रुप ई के मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. शुरुआत से ही आक्रामक दिख रही ब्राजील की टीम में से एकमात्र गोल कौटिन्हो ने 20वें मिनट में किया. वहीं स्विट्जरलैंड ने 50वें मिनट में गोल दागकर बराबरी कर ली.
तस्वीर: Reuters/M. Djurica
सर्बिया जीता
ग्रुप ई के एक अन्य मुकाबले में कोस्टा रिका की टीम को सर्बिया ने 1-0 से हरा दिया. कोस्टा रिका की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सर्बिया के अलेक्जेंडर कोलारोव के शानदार गोल ने सर्बिया को मुकाबले में बढ़त दिला दी.
तस्वीर: Getty Images/M. Meyer
रोनाल्डो की हैट्रिक
ग्रुप बी में पुर्तगाल और स्पेन के बीच हुआ मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा. पुर्तगाल की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जहां मैच में तीन गोल दागे, वहीं स्पेन की तरफ से डियेगो कोस्टा ने दो और नाचो ने एक गोल किया.
तस्वीर: Reuters/M. Sezer
अर्जेंटीना ने किया निराश
ग्रुप डी का यह मुकाबला काफी अहम रहा. विश्व कप में पहली बार उतरी आइसलैंड की टीम ने अर्जेंटीना को बराबरी की टक्कर दी. स्टार खिलाड़ी मेसी से सजी अर्जेंटीना की टीम आइसलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत सकी और मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/AA/S. Karacan
फ्रांस जीता
ग्रुप सी के इस मुकाबले में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में शुरुआत से ही फ्रांस ने दबदबा बना रखा था, लेकिन पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही. दूसरे हाफ में फ्रांस ने बढ़त बना ली.
तस्वीर: Reuters/T. Hanai
अन्य मैच
ग्रुप ए के अन्य मुकाबलों में उरुग्वे ने मिस्र को 1-0 हराया. तो वहीं ग्रुप बी में ईरान ने मोरक्को पर 1-0 की जीत दर्ज की. ग्रुप डी में एक अन्य मुकाबले में क्रोएशिया ने नाइजीरिया को 2-0 से हराया.