1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन बोलेंगे पेप गुअर्डियोला

२० जून २०१३

स्टार ट्रेनर पेप गुअर्डियोला अपने नए क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस जर्मन भाषा में करेंगे. फैंस की सुविधा के लिए गुअर्डियोला के पहले दो ट्रेनिंग सेशन ट्रेनिंग ग्राउंड के बदले क्लब के स्टेडियम में होंगे.

तस्वीर: dapd

इस साल तीन टाइटल जीतने वाले बायर्न के मीडिया विभाग के हंस पेटर रेनर ने कहा, "वे पूरे समय जर्मन बोलना चाहते हैं, कम से कम ऐसा उन्होंने हमसे कहा है." 26 जून को इस सीजन की ट्रेनिंग शुरू होने से दो दिन पहले 42 वर्षीय ट्रेनर पत्रकारों से मिलेंगे. पत्रकार सम्मेलन में जर्मन रिपोर्टरों के अलावा गुअर्डियोला के देश स्पेन के पत्रकारों के भी आने की उम्मीद है. इसलिए उनके लिए स्पैनिश भाषा में दुभाषिये का इंतजाम किया गया है.

स्पेन की राष्ट्रीय टीम मेंतस्वीर: Bongarts/Getty Images

बड़ी तादाद में पहुंचेंगे फैन

गुअर्डियोला ने बायर्न म्यूनिख का ट्रेनर बनाए जाने के बाद पिछले महीनों में जर्मन भाषा सीखी है. अब तक उन्होंने इतनी जर्मन सीख ली है कि वे खिलाड़ियों से बात करने के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी स्थिति में होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके अलावा बायर्न क्लब के अध्यक्ष ऊली होएनेस और सीईओ कार्ल हाइंस रुमेनिगे के अलावा स्पोर्ट डायरेक्टर मथियास जामर भी होंगे.

अगले हफ्ते दो शुरुआती ट्रेनिंग सेशन को हटाकर स्टेडियम ले जाया जा रहा है, जहां 71 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है. क्लब को उम्मद है कि गुअर्डियोला की ट्रेनिंग देखने के लिए बड़ी तादाद में फैन पहुंचेंगे. उनकी सुविधा के लिए ट्रेनिंग को स्टेडियम में ले जाया गया है, लेकिन क्लब अधिकारियों ने एक बयान में कहा है कि 26 और 27 जून को होने वाले सेशन के लिए स्टेडियम आने वाली लाइट रेल पर लगी रोक के कारण हर दिन सिर्फ 25,000 दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी.

राह दिखाते हाइंकेसतस्वीर: FC Bayern München

अलायंस एरीना में

बायर्न ने अपने बयान में कहा, "ये सेशन बायर्न के 2013-14 के अभियान की शुरुआत होंगे और प्रशंसकों की ओर से भारी मांग और दिलचस्पी के कारण पहला वर्कआउट और 27 दून को अगला सेशन अलायंस एरीना में होंगे." इस में हिस्सा लेने के लिए क्लब दर्शकों से पांच यूरो के टिकट लेगा. इससे जमा धनराशि से हाल में आए बाढ़ के पीड़ितों की मदद की जाएगी.

गुअर्डियोला के नेतृत्व में स्पेन के बार्सिलोना क्लब ने 2012 तक उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान 14 टाइटल जीते. एक साल न्यूयॉर्क में छुट्टी में रहने के बाद वे बायर्न म्यूनिख के साथ नया करियर शुरू कर रहे हैं. बायर्न ने इस साल पहली बार युप हाइंकेस की ट्रेनरशिप में चैंपिंयस लीग, बुंडेसलीगा और जर्मन कप जीता है.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें