1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन लीग में शाल्के चमका

Abha Mondhe२७ जनवरी २०१४

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शाल्के ने हैम्बर्ग को बड़ी मात दी है. ब्रेमन और ब्राउनश्वाइग के मुकाबले में कोई गोल नहीं हुआ. उधर चैंपियंस लीग के उम्मीदवारों को भी हार का सामना करना पड़ा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

शाल्के के शिकारी क्लास फान हुंटेलार ने टीम को सफलता दिलाने में मदद की और हैम्बर्ग को 3-0 से हराया. 34वें मिनट में पहला गोल भी हुंटेलार ने ही किया. इसके बाद 53वें मिनट में जैफरसन फारफान और मैक्स मेयर ने 56वें मिनट में गोल दागे. हाफ टाइम के बाद भी शाल्के ने हैम्बर्ग को कोई मौका नहीं दिया. लगातार चौथी हार ने हैम्बर्ग को 16वें नंबर पर खिसका दिया और लीग से बाहर होने की तलवार उस पर टंग गई है. इसके अलावा टीम के पियरे मिषेल लासोगा और जी गिन लाम को चोट लगने के कारण हटना पड़ा. बर्फीले मौसम में आए फैन हताश हो कर आधे मैच में ही घर चले गए. हैम्बर्ग ने इस सीजन में 41 गोल खाए हैं. इससे ज्यादा गोल खाने वाली टीम होफेनहाइम है.
ब्राउनश्वाइग और ब्रेमन के मैच का स्कोर 0-0 रहा. यह पांचवीं बार है, जब ब्राउनश्वाइग कोई गोल नहीं कर सका. वह 15वें नंबर पर है. हालांकि ऐसा भी नहीं था कि उसे गोल का कोई मौका न मिला हो. पहले हाफ में हावार्ड नील्सन तीन बार गोल के नजदीक पहुंचे लेकिन एक को भी भुना नहीं सके. वहीं ब्रेमन ने चार मिनट के अंदर गोल के तीन मौके गंवा दिए.
बायर्न ऊपर
शनिवार को टीमों ने कोशिश की कि पहले नंबर पर बैठे बायर्न के नजदीक पहुंचा जाए. शुक्रवार को बायर्न ने 2-0 के साथ बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख को हराया. लेकिन शनिवार को एक भी टीम शीर्ष के नजदीक नहीं पहुंच सकी. आखिरी वक्त में फ्राइबर्ग ने लेवरकूजेन को 2-3 से हराया. डॉर्टमुंड और ऑग्सबुर्ग का स्कोर 2-2 रहा. वोल्फ्सबुर्ग भी नहीं जीत सका. अपने ही मैदान पर उसे हनोवर से मात खानी पड़ी. हालांकि न्यूरेनबर्ग ने 18वें मैच में सीजन की पहली जीत हासिल कर ही ली. उसमें होफेनहाइम को 4-0 से हराया.
रिपोर्टः आंद्रेयास स्टेन सिमोन्स/एएम
संपादनः ए जमाल

ब्राउनश्वाइग गोल करने में नाकाम रहीतस्वीर: picture-alliance/CITYPRESS 24
इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें