बर्लिन में बायर्न म्यूनिख जैसे जर्मनी के सबसे मजबूत के सामने हैर्था बर्लिन की एक न चली. मंगलवार रात हुए मुकाबले में बायर्न बहुत आराम से खेला. टीम को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है. बर्लिन के खिलाफ बायर्न अपने खिलाड़ियों को चोट और थकान से बचाने की पूरी कोशिश करता दिखा, लेकिन फिर भी उसने तीन गोल दाग दिए. बर्लिन एक ही गोल उतार सका. इस नतीजे के साथ ही बायर्न रिकॉर्ड समय में बुंडेसलीगा चैंपियन बन गया.
बायर्न ने सबसे जल्द बुंडेसलीगा जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. बायर्न ने बीते सीजन में क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब चैंपियंस लीग जीता. तब टीम एक मैच पहले ही बुंडेसलीगा की चैंपियन भी बनी. कोच पेप गुआर्डिओला इसे शानदार कामयाबी का श्रेय बायर्न के पूर्व कोच युप हाइंकेस को देते हैं, "यह खिताब कड़ी मेहनत का नतीजा है और आप देख सकते हैं कि बीते सत्र में युप हाइंकेस ने जो हासिल किया, हम उसे और अच्छा कर सकते हैं. नींव तो उन्होंने ही डाली."
बीते दो सत्रों में बायर्न को कड़ी टक्कर देने वाले डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप भी इस बार म्यूनिख के आगे नतमस्तक हो चुके हैं. बायर्न के विजेता बनने के बाद क्लॉप ने कहा, "आप बहुत ही आगे हैं, हमें आपको देखने के लिए दूरबीन की जरूरत होगी. यह एक शानदार कामयाबी है."
जर्मन फुटबॉल लीग यानी बुंडेसलीगा में विज्ञापनों की शुरुआत 1973 में हुई, जब पहली बार टीशर्ट पर किसी कंपनी का नाम लिखा गया. इसके बाद तो इसने एक नए बिजनेस की कहानी गढ़ दी और आज हर टीम पर करोड़ों का दांव लगता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaसाल 1973 तक जर्मनी में जर्सियों पर विज्ञापनों की रोक थी. लेकिन इसके बाद रोक हटाई गई और यह तस्वीर आज भले ही साधारण दिखे लेकिन स्पांसरों के मामले में मील का पत्थर है. ब्राउनश्वाइग टीम ने पहली बार किसी कंपनी के साथ जर्सी पर विज्ञापन किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpaएक बार ब्राउनश्वाइग ने बर्फ पिघला दी, फिर तो बुंडेसलीगा की दूसरी टीमों के लिए भी स्पांसरों की लाइनें लगने लगीं. हैम्बर्ग और फ्रैंकफर्ट को फौरन स्पांसर मिल गए, जबकि डुसेलडॉर्फ और डुइसबुर्ग भी इस कतार में शामिल हो गए. पांच साल के अंदर सभी टीमों की जर्सियां स्पांसरों के नाम से भर गईं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaअस्सी के दशक में तो इंग्लैंड और नीदरलैंड्स का शाही परिवार भी इन विज्ञापनों से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ गया. दरअसल महारानी एलिजाबेथ और बेआट्रिक्स के बीपी कंपनी में बहुत शेयर थे, जो उस वक्त हैम्बर्ग को स्पांसर करता था.
तस्वीर: picture-alliance/dpaहोम्बर्ग के ये पांच खिलाड़ी 1988 में लंदन का विज्ञापन कर रहे हैं. लंदन यानी ब्रिटेन की राजधानी का नहीं, बल्कि एक कंडोम कंपनी का विज्ञापन है. देश में हंगामा मच गया. क्या ऐसा किया जा सकता है? 1989 में जर्मनी की एक अदालत ने इस विज्ञापन के पक्ष में फैसला किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpaकार्ल्सरुहे के क्लाउस राइटमायर (दाहिने से दूसरे) कई साल से काइजर्सलाउटर्न के स्टार गोलकीपर गेरी एयरमन से प्रतियोगिता में खुद को साबित करना चाहते थे. सफल नहीं होने पर फ्रस्टेट हो कर वे कार्ल्सरूहे की टीम में गए. लेकिन एयरमन नाम से उनका पीछा नहीं छूटा. नई टीम के स्पांसर का यही नाम था.
तस्वीर: picture-alliance/dpaभले ही म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू का मुख्यालय हो लेकिन बायर्न म्यूनिख की टीम को 1989 में ओपेल ने स्पांसर किया और बरसों वही इसका स्पांसर रहा. जर्सी पर उसी का नाम दिखता रहा. इस बीच टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ओपेल का भी खूब नाम हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpaडुसेलडॉर्फ की टीम को जब बड़ा प्रायोजक नहीं मिला, तो गायक कांपीनो के पंक रॉक बैंड „डी टोटेन होजेन“ का ही प्रचार कर दिया. इस जर्सी पर जर्मनी के इस म्यूजिक बैंड का लोगो है, नाम नहीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaकभी कभी टीशर्ट पर लिखे दो तीन शब्द बड़े संदेश दे देते हैं. ऐसा ही हुआ, जब जर्मनी के रॉस्टॉक में विदेशियों पर हमले के बाद बुंडेसलीगा ने 1992 ने यह टीशर्ट बनाई, जिस पर लिखा है,"मेरा दोस्त विदेशी है."
तस्वीर: picture-alliance/dpaबोखुम की टीम को एक बार लॉटरी वाली यह रंग बिरंगी जर्सी पहननी पड़ी. यह बात अलग है कि टीम ने इतना बुरा प्रदर्शन किया कि उसे बुंडेसलीगा छोड़ कर सेकंड लीग में जाना पड़ा.
तस्वीर: picture-alliance/dpaलेवरकूजेन और वोल्फ्सबुर्ग की टीमों को उनके शहर की मशहूर कंपनियां बायर और फोल्क्सवागन स्पांसर करती आई थीं. लेवरकूजेन में साल 2000 तक ऐसा ही हुआ लेकिन इसके बाद कहा गया कि बायर के पास धन कम होने के कारण वह पहले की तरह क्लब में निवेश नहीं कर सकती.
तस्वीर: picture-alliance/dpaपिछले साल बुंडेसलीगा में अलग अलग कंपनियों ने अपने इश्तिहार किए. इनमें ऊर्जा कंपनी के अलावा टेलीफोन सेवा और दो बैंक भी शामिल हैं. कार कंपनी, हवाई जहाज और बीमा कंपनियों ने भी फुटबॉल के जरिए विज्ञापन दिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpaवेर्डर ब्रेमन ने जब वीजेनहोफ कंपनी की जर्सी पहनी, तो कई लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. ये मुर्गियां पालने वाली कंपनी है, जिस पर छोटी जगह में बहुत सारी मुर्गियों को बुरी हालत में रखने के आरोप लगे थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa बायर्न बुंडेसलीगा में अपने बीते 19 मैच जीता है. 52 मैचों में टीम नहीं हारी है. बायर्न का सारा ध्यान अब चैंपियंस लीग पर है. टीम क्वार्टर फाइनल में है. जहां उसे 2 और 9 अप्रैल को मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है.
मंगलवार को बर्लिन के स्टेडियम में जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव भी मौजूद थे. लोएव जून-जुलाई में ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बढ़िया टीम तैयार करने में जुटे हैं. लोएव के मुताबिक बायर्न की कामयाबी वर्ल्ड कप में जर्मनी की राष्ट्रीय टीम की मदद करेगी.
ओएसजे/एएएम (एएफपी)