1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन विदेश मंत्री ने शादी रचाई

१८ सितम्बर २०१०

जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले काफी समय से बायें हाथ में रिंग पहनते हैं, लेकिन अपने मित्र मिषाएल म्रोंत्स के साथ शादी की योजना पर वे कभी खुलकर बात नहीं करना चाहते थे. अब उन्होंने अचानक शादी कर ली.

तस्वीर: AP

राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए खुलेआम अपनी समलैंगिकता कबूलना आसान नहीं होता था. गीडो वेस्टरवेले ने भी इसे स्वीकार करने में काफी वक्त लिया. जर्मनी की सत्ताधारी पार्टी एफडीपी के प्रमुख वेस्टरवेले ने कमिंग आउट के लिए 40 की उम्र तक इंतजार किया जब 2004 में वे पहली बार अपने जीवनसंगी मिषाएल म्रोंत्स के साथ लोगों के सामने आए.

चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ गीडो वेस्टरवेलेतस्वीर: AP

शुक्रवार शाम को 48 वर्षीय विदेश मंत्री ने अपने 43 वर्षीय जीवनसाथी से बॉन में करीबियों की उपस्थिति में शादी कर ली. जर्मनी के सबसे अधिक बिकने वाले दैनिक बिल्ड की खबर की औपचारिक पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन पार्टी और सरकार ने एक जैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एफडीपी के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री और म्रोंत्स इसे निजी मामला मानते हैं. विदेश मंत्रालय की भी यही प्रतिक्रिया थी. जब भी वेस्टरवेले से उनकी शादी के बारे में पूछा जाता था, वे कहते थे, मेरा निजी जीवन मेरा निजी मामला है.

वेस्टरवेले के निकट पार्टी सहयोगी भी शादी की खबर से चकित थे. लेकिन विदेश मंत्री वेस्टरवेले ने पिछले समय में इस बात को साफ करने में कोई संदेह नहीं रहने दिया है कि मिषाएल म्रोंत्स उनके जीवन का सबसे बड़ा प्यार हैं. 2009 में चुनाव नतीजों की शाम दोनों साथ थे और पार्टी की भारी जीत के बाद वेस्टरवेले ने उन्हें गले लगाया था. बाद में म्रोंत्स न सिर्फ जर्मनी में वेस्टरवेले के साथ दिखते थे बल्कि वेस्टरवेले उन्हें अपने विदेश दौरों पर भी साथ ले जाते थे.

इस आलोचना के बाद कि म्रोंत्स इन दौरों का व्यावसायिक लाभ उठा सकते हैं, वे कुछ शांत हो गए हैं. मिषाएल म्रोंत्स जर्मनी के जाने माने इवेंट मैनजरों में से एक हैं. वे बड़े खेल समारोहों की मार्केंटिंग करते हैं.

म्रोंत्स के साथ अपने संबंध को वेस्टरवेले ने 2004 में सार्वजनिक किया था जब वे अपनी मित्र अंगेला मैर्केल की 50 वीं सालगिरह पर पहली बार औपचारिक रूप से अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे. उसके बाद से दोनों जर्मनी सामाजिक सांस्कृतिक समारोहों में साथ साथ जाते रहे हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: निखिल रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें