जर्मन संसद में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने पर सहमति. ऐसे जोड़ों को सिविल पार्टनरशिप में रहने का अधिकार 2001 में ही मिल गया था.
विज्ञापन
शुक्रवार को जर्मन संसद बुंडेसटाग में हुई वोटिंग में समलैंगिक विवाह को वैधता देने के प्रस्ताव को बहुमत का समर्थन मिला है. सदन के 393 सांसदों ने इसके समर्थन में जबकि 226 सासंदों ने विरोध में वोट दिया. चार सांसद वोटिंग में शामिल नहीं हुए और "मैरिज फॉर ऑल" के प्रस्ताव पर खुद चांसलर अंगेला मैर्केल ने भी इसके खिलाफ अपना वोट डाला था.
इसी हफ्ते चांसलर मैर्केल ने एक इंटरव्यू के दौरान समलैंगिक विवाह पर बयान दिया था, जिसके बाद से विपक्षी दलों ने ऐसा माहौल बना दिया कि मैर्केल को गर्मियों की छुट्टी से पहले ही संसद में इस पर वोटिंग कराने का फैसला लेना पड़ा. हालांकि वोटिंग से पहले उन्होंने कहा था कि पार्टी के सदस्य अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मत दें और उन पर पार्टी का कोई व्हिप जारी नहीं होगा.
चांसलर मैर्केल की पार्टी सीडीयू कंजर्वेटिव क्रिस्चियन मूल्यों वाली रही है जिसके लिए समलैंगिकता को मान्यता देना लीक से हट कर जाना समझा जाता. वहीं समलैंगिक शादियों को पूर्ण विवाह का दर्जा देने और ऐसे समलिंगी दंपतियों के बच्चों को गोद लेने देने के सवाल पर जर्मनी के नागरिक समूहों का काफी दबाव रहा है. जर्मनी के एलजीबीटी समूहों ने इस पर काफी उत्साह दिखाया है.
जर्मनी में समलैंगिक जोड़ों को सिविल पार्टनरशिप में रहने का अधिकार 2001 में ही मिल गया था, लेकिन उनकी शादी को कानूनी मान्यता नहीं थी. सितंबर में होने वाले आम चुनावों के पहले यह संसद का आखिरी सत्र था, जिसमें सासंदों ने प्रस्ताव को मान्यता दे दी है. अब जर्मन लीगल कोड में कहा जाएगा कि "दो अलग या समान लिंग वाले लोगों की जीवन भर के लिए शादी की संस्था में प्रवेश."
आरपी/एमजे (डीपीए)
प्राथमिकता बन रहे समलैंगिक अधिकार
कैथोलिक आयरलैंड में एक जनमत संग्रह में समलैंगिक अधिकारों पर भारी बहुमत के बाद यूरोप के दूसरे देश भी दबाव में हैं. जर्मनी में भी समलैंगिकों को पार्टनरशिप में बराबरी का हक देने की मांग जोर पकड़ रही है.
तस्वीर: Casper Christoffersen/AFP/Getty Images
जर्मन संसद में बहस
जर्मन संसद के ऊपरी सदन बुंडेसराट ने एक प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार से समलैंगिक पार्टनरशिप में जारी भेदभाव को खत्म करने की मांग की है. इसमें समलैंगिक जोड़ों को शादी की संभावना देना और गोद लेने का अधिकार देना भी शामिल है.
तस्वीर: picture alliance / Wolfram Steinberg
सहमति की ओर
आयरलैंड में हुए फैसले ने जर्मनी में भी समलैंगिक विवाह की बहस तेज कर दी है. अब तक जर्मनी में समलैंगिक पार्टनरशिप को पंजीकृत कराने की सुविधा है. चांसलर अंगेला मैर्केल की कंजर्वेटिव पार्टी के बहुत से नेता समलैंगिक विवाह के खिलाफ हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Faith
मूल्यों की बात
लेकिन बहुत से नेता यह समझने लगे हैं कि परिवार खून के रिश्ते से ज्यादा महत्वपूर्ण मूल्यों का रिश्ता है. पार्टनरशिप में एक दूसरे के लिए जिम्मेदारी, चिंता, एक दूसरे का ख्याल रखना और सुरक्षा जरूरी है. बवेरिया की सीएसयू अभी भी विरोध कर रही है.
तस्वीर: Getty Images/D. McNew
अदालत का समर्थन
जर्मनी की संवैधानिक अदालत ने पिछले सालों के अपने फैसलों में समलैंगिक जोड़ों के अधिकारों को बढ़ाया है. लगातार अपने कई फैसलों में अदालत ने कई इलाकों में समलैंगिक पार्टनरशिप को विवाह के बराबर करार दिया है.
तस्वीर: Reuters
विरोध का सामना
रूस में समलैंगिकों के साथ भेदभाव जारी है. पश्चिमी देशों के साथ रूस के रिश्तों के तल्ख सवालों में एक सवाल समलैंगिकों के अधिकारों का भी है. यहां मई 2015 में मॉस्को में एलजीबीटी प्रदर्शन के दौरान विरोधियों के साथ एक झड़प.
तस्वीर: Reuters/M. Zmeyev
व्यापक अधिकार
डेनमार्क में समलैंगिकों को व्यापक अधिकार हैं. डेनमार्क में समलैंगिक सेक्स 1933 से ही वैधानिक है और 1977 से ही यौन संबंधों में सहमति की आयु 15 साल है, जो किसी भी लिंग या यौन प्राथमिकता वाले व्यक्ति के लिए एक जैसी है.