1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन सरकार के दबाव के आगे झुकी फेसबुक

२५ जनवरी २०११

जर्मनी में लोगों की निजता की रक्षा करने वाली एजेंसियों के दबाव के आगे झुकते हुए फेसबुक निजी जानकारियों की सुरक्षा बढ़ाने पर तैयार हो गई है. नए सुरक्षा उपाय खासतौर पर दोस्त ढूंढने वाले एप्लिकेशन से जुड़े हैं.

तस्वीर: dpa

सोमवार को हैम्बर्ग में डाटा प्रोटेक्शन एडवाइजर जोहानेस कास्पर ने यह जानकारी दी. कास्पर ने बताया कि फेसबुक अब अपने सदस्यों को बताएगी कि उसने उनके खाते से उनका ईमेल का पता लिया है और अगर सदस्य चाहें तो उसका इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं.

फेसबुक पर दोस्त ढूंढने की सुविधा कंपनी को इस बात की आजादी देती है कि वह किसी भी सदस्य का पूरा ईमेल अड्रेस बुक बिना उन्हें बताए इस्तेमाल कर सके. अगर कोई सदस्य अपने ईमेल अड्रेस बुक का इस्तेमाल करने से मना कर देगा तो फेसबुक के लिए अब उसके सहारे दूसरों के दोस्त ढूंढना मुमकिन नहीं होगा.

तस्वीर: dpa

कास्पर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह समझौता जल्दी लागू हो जाएगा और आगे भी हम इस पर निगरानी रखते रहेंगे." उन्होंने बताया कि उन्हें जर्मनी में कई इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने वाले ईमेल मिले हैं. इनमें उनके दोस्तों की तस्वीर और उनके ईमेल पते का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद कास्पर ने फेसबुक से संपर्क किया.

जर्मनी में फेसबुक दूसरी बड़ी इंटरनेट कंपनी है जिसने खासतौर से जर्मनी के लिए अपने नियमों में बदलाव किए हैं. कुछ दिन पहले इसी तरह गूगल ने भी स्ट्रीट व्यू सुविधा लॉन्च करने से पहले लोगों को यह छूट दी कि वे चाहें तो अपने घरों की तस्वीरों से हटवा सकते हैं. दूसरे देशों में जब तक लोगों के घरों की तस्वीर ऑनलाइन नहीं चली जाती, वे उसे हटाने के लिए नहीं कह सकते.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें