1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन सेना पर 100 अरब यूरो खर्च करने का रास्ता साफ

३० मई २०२२

जर्मनी सरकार और प्रमुख विपक्षी दल के बीच सेना को आधुनिक बनाने के लिए 100 अरब यूरो खर्च करने पर सहमति बन गई है. यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण यूरोप में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता के बाद इस कदम की घोषणा सरकार ने की थी.

जर्मन सेना बीते कुछ दशकों से पुराने हथियारों और साजो सामाने के भरोसे है
जर्मन सेना बीते कुछ दशकों से पुराने हथियारों और साजो सामाने के भरोसे हैतस्वीर: Philipp Schulze/dpa/picture alliance

रविवार शाम इस मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल में सहमति बनी कि सेना की जरूरतों के मुताबिक साजो सामान खरीदने के लिए एक विशेष कोष बनाया जाए. इस कदम से जर्मनी, नाटो के उस लक्ष्य को हासिल करने में भी सफल होगा जिसमें सदस्य देशों को अपनी जीडीपी का दो फीसदी सुरक्षा जरूरतों पर खर्च करना है.

कहां अटका था मामला

जर्मनी की सरकार को इस मामले में धन मुहैया करवाने के लिए राष्ट्रीय संविधान के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव करने होंगे. इसी वजह से यह मामला अटका हुआ था. कई हफ्तों तक सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टियों और पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी के बीच बातचीत के बाद समझौता हुआ है.

यह भी पढ़ेंः एफ-35 और यूरोफाइटर लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी में जर्मनी

इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी हमले के तीन दिन बाद ही चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने जर्मन सेना के पुराने उपकरणों को आधुनिक बनाने के लिए 100 अरब यूरो के विशेष कोष का एलान किया. हालांकि शॉल्त्स के आलोचक उन पर यूक्रेन की मदद में लचर रुख अपनाने का आरोप लगाते हैं. खासतौर से यूक्रेन को हथियार देने के लिए ठोस कदम उठाने में देरी पर शॉल्त्स की आलोचना हुई.

जर्मन वायु सेना के विमान बेड़े में कई बेकार हो चुके हैंतस्वीर: Sean Gallup/Getty Images

जर्मन पार्टियों के बीच हुए समझौते में यह भी कहा गया है कि इससे जर्मनी नाटो सदस्य के तौर पर जीडीपी का 2 फीसदी रक्षा जरूरतों पर खर्च करने के लक्ष्य को भी "औसत रूप के कई सालों में" हासिल कर लेगा. इस अभूतपूर्व कोष के लिए सरकार अतिरिक्त कर्ज लेगी. इसके लिये जरूरी था कि वह संविधान में कर्ज के लिए नियमों को बदले. ये नियम सरकारी कर्ज की सीमा तय करने के लिए बनाये गये हैं. संविधान के नियमों में संशोधन के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. यही वजह है कि सरकार को विपक्षी दलों के समर्थन की जरूरत थी. 100 यूरो की रकम राष्ट्रीय बजट से अलग होगी.

जर्मन सरकार की आलोचना

सेना के लिए धन देने का फैसला जर्मनी की नीतियों में बहुत बड़ा बदलाव है. हाल के वर्षों में जर्मनी नाटो के हिसाब से पैसा नहीं खर्च करने के लिए आलोचना सहता आया है. खासतौर से अमेरिका ने इस मामले में जर्मनी की बहुत खिंचाई की है. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में तो इन्हीं वजहों से जर्मनी में तैनात अमेरिकी सेना की कटौतीकरने की घोषणा कर दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः जर्मन सैनिकों का जूतों के लिए आठ साल का इंतजार

शीतयुद्ध खत्म होने के बाद जर्मनी ने अपनी सेना में भारी कटौती कर दी. कभी 5 लाख सैनिकों वाली  जर्मन सेना में आज 2 लाख सैनिक हैं. जर्मन नौसेना की एक तिहाई से कम ही जहाज पूरी तरह से काम कर रहे हैं. इसी तरह एयरफोर्स के बहुत सारे लड़ाकू विमान भी उड़ान भरने के काबिल नहीं हैं.

हालांकि यूक्रेन पर हमले ने नाजी युग के डरावने दौर के बाद शिथिल पड़े देश को झकझोर दिया है. सरकार ने बीते महीनों में एलान किया है कि वह नया एयर डिफेंस सिस्टम और हमला करने वाले ड्रोनखरीदने के साथ ही अमेरिका से बेहद उन्नत लड़ाकू विमान एफ-35 भी खरीदेगी. सेना को आधुनिक बनाने के लिए कई और तरह की खरीदारी और उपायों पर विचार चल रहा है.

एनआर/आरएस (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें