1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन सेना में हथियारों की किल्लत

१७ मार्च २०१०

1970 और 80 के दशक में अमेरिका में एक शब्द लोकप्रिय हुआ था - मिलिटरी इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स. सेना के लिए जर्मन संसद के प्रभारी की रिपोर्ट में भी कुछ इस तरीके के कॉम्प्लेक्स की आलोचना की गई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारी कमी, हेलिकाप्टरों और बख्तरबंद गाड़ियों का अभाव, सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए अपर्याप्त प्रशिक्षण- सेना के लिए जर्मन संसद द्वारा नियुक्त प्रभारी राइनहोल्ड रोब्बे ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इनकी कड़ी आलोचना की है.

यह ख़ामियां एक ऐसे समय में सामने आई हैं, जबकि तेज़ आधुनिक लड़ाकू विमानों या पनडुब्बियों जैसे महंगे, गैरज़रूरी साज़सामानों के लिए अरबों का ख़र्च किया जा रहा है.

प्रभारी के रूप में राइनहोल्ड रोब्बे की यह अंतिम रिपोर्ट है, इसके बाद वे अपना पद छोड़ने वाले हैं.

तस्वीर: AP

आड़े हाथों लिया

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने सेना और रक्षा मंत्रालय में फैली नौकरशाही, पदोन्नति के अभाव और नियोजन के क्षेत्र में ख़ामियों को आड़े हाथों लिया है. सेना की संरचनाओं में आमूल परिवर्तन का मांग करते हुए उन्होंने टिप्पणी की है कि दुनिया की बदली हुई हालात में जर्मन सेना अभी तक भूमिका समझ नहीं पाई है. उन्होंने ध्यान दिलाया है कि दुर्घटना या हमलों के बाद ख़ासकर परिवहन के लिए गाड़ियों की भारी कमी देखी जाती है. ज़िम्मेदार अधिकारी उन्हें दूर करने के बजाय लीपापोती में व्यस्त रहते हैं.

रोब्बे की रिपोर्ट में अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन सेना के मिशन व कुंदुस में जर्मन अफ़सर के आदेश पर हुए हमले पर विस्तार से टिप्पणी की गई है. उन्होंने कहा है कि इस हमले के बाद अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन सेना के मिशन के तात्पर्य और उद्देश्य, व साथ ही, उनके प्रत्यादेश के आयाम और उसकी सीमा के सवाल एक प्रेशर कूकर के अंदर उबलते से दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने ध्यान दिलाया है कि अफ़ग़ानिस्तान में उन्हें कोई ऐसा सैनिक नहीं मिला, जो कुंदुस के हमले का आदेश देने के लिए ज़िम्मेदार कर्नल क्लाइन का समर्थन न करता हो.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

राइनहोल्ड रोब्बे ने अपनी रिपोर्ट में अनिवार्य सैनिक सेवा घटाने या ख़त्म करने के सरकार के विचार की भी आलोचना की है. और आज ही ख़बर आई है कि जर्मन सरकार ने औपचारिक रूप से निर्णय लिया है कि अनिवार्य सैनिक सेवा की अवधि नौ महीनों से घटाकर 6 महीने कर दी जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भ

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें