1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जलवायु परिवर्तन से निटपने में आम लोगों का साथ

३ मई २०११

जलवायु परिवर्तन से निपटने की कवायद सम्मेलन, सेमिनार और सरकारी बैठकों से निकल कर उन लोगों तक भी पहुंच रही है जो आबोहवा में आ रहे बदलाव के गवाह बन रहे हैं. जलवायु विज्ञान में हिमालय के आसपास बसे लोगों से मदद ली जा रही है.

ब्रिटेन की रॉयल साइंस सोसाइटी ने एक रिसर्च कराई जिसमें पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में सिंगालिया नेशनल पार्क के आसपास बसे 10 गांवों के लोगों से पूछा गया कि उन्हें अपने पर्यावरण में कौन कौन से बदलाव दिख रहे हैं. इस रिसर्च के तहत 250 ग्रामीणों से बात की गई. रिसर्च टीम का कहना है कि जिन स्थानीय लोगों की राय को कम करके आंका जाता है या फिर हाशिए पर रखा जाता है, वे जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें