1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहाज से टकराई परमाणु पनडुब्बी

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)२१ जुलाई २०१६

जिब्राल्टर की खाड़ी के पास ब्रिटेन की परमाणु पनडुब्बी एक जहाज से टकराई. हादसे में जहाज और पनडुब्बी में सवार लोग बाल बाल बचे.

HMS एंबुशतस्वीर: picture alliance/dpa/G.Staepler

यूनाइटेड किंगडम की रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक परमाणु पनडुब्बी जिब्राल्टर के पास ट्रेनिंग कर रही थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक विशाल मालवाहक जहाज से उनकी टक्कर हुई. पनडुब्बी जहाज को रगड़ते हुए निकली. हादसा होते ही पनडुब्बी के कई अलार्म बजने लगे और चालक दल आनन फानन में उसे तट पर लेकर आया.

रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि पनडुब्बी की बाहरी सतह को कुछ नुकसान पहुंचा है, "पनडुब्बी के न्यूक्लियर प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और शिपिंग कंपनी के सदस्य भी घायल नहीं हुए."

रॉयल नेवी की इस परमाणु पनडुब्बी का नाम HMS एंबुश है. 97 मीटर लंबी यह पनडुब्बी अत्याधुनिक सबमरीनों में गिनी जाती है. 1.6 अरब पाउंड की लागत से बनी यह पनडुब्बी टॉरपीडो और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस है.

स्पेन की सीमा से सटा जिब्राल्टर ब्रिटेन का इलाका है. जिब्राल्टर की खाड़ी के सामने समंदर पार मोरक्को है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें