1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर का बेजान प्रदर्शन

२० दिसम्बर २०११

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारत के स्टार गेंदबाज जहीर खान नाकाम रहे. टीम के बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लंबे वक्त बाद टीम में लौटे जहीर की गेंदें विकेट नहीं ले पाईं.

तस्वीर: AP

भारत की गेंदबाजी का आक्रमण मुख्य रूप से जहीर खान पर ही निर्भर होगा. जहीर लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में लौटे हैं. लेकिन चेयरमैन्स एलेवन के खिलाफ मैच में वह नहीं चल पाए. कैनबेरा के इस मैच में उन्होंने दो स्पेल में कुल 10 ओवर गेंदबाजी की. विकेट मिलना तो दूर, उनकी किसी गेंद पर लगा भी नहीं कि उन्हें विकेट मिल सकता है. दोनों बार पांच पांच ओवर फेंकने के बाद वह पैवेलियन लौट गए.

33 साल के जहीर खान एक घंटे से ज्यादा ग्राउंड पर नहीं रहे. इस दौरान उन्होंने 41 रन दिए. इस तरह वह अपनी वापसी से टीम और कोच को प्रभावित नहीं कर पाए. भारत के दूसरे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पहले ही चोटिल हो चुके हैं और 26 दिसंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट में उनके शामिल होने पर संदेह है. ऐसे में संभावना इस बात की भी बन रही है कि भारत से किसी गेंदबाज को बुलाया जा सकता है. ऐसे में इरफान पठान का नंबर भी लग सकता है, जिन्हें हाल ही में दोबारा टीम इंडिया में मौका मिला है.

हालांकि बल्लेबाजी के क्षेत्र में भारतीय क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बड़ी तेजी से धुरंधर बल्लेबाज बन कर उभर रहे विराट कोहली ने शानदार शतक ठोंका, जबकि बेहतरीन प्रतिभा बताए जा रहे रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. कोहली ने 132 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. भारत ने अपनी पारी में कुल 269 रन बनाए.

टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन स्पिनर बन कर उभर रहे आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई ग्राउंड पर भी अपना जलवा दिखाया. उन्होंने सिर्फ 14 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट चटकाए. अश्विन ने हाल के दिनों में बड़ी अच्छी गेंदबाजी की है और बल्ले से भी वह अच्छा जौहर दिखा चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज में सट्टेबाज भारत का पक्ष ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया कभी टेस्ट मैचों का बादशाह हुआ करता था लेकिन हाल के दिनों में उसे अपने ही घर में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से भी हार का मुंह देखना पड़ा है.

रिपोर्टः एएफपी, रॉयटर्स, पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें