1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर के डबल झटके से उबरा आयरलैंड

६ मार्च २०११

जहीर खान ने भारत को दो शुरुआती कामयाबी जरूर दिला दी लेकिन इसके बाद आयरलैंड ने जादू कर दिया. बैंगलोर में उसके बल्लेबाज जम कर खेल रहे हैं और 27वें ओवर में तीन विकेट पर 122 रन बना चुके हैं.

तस्वीर: AP

महेंद्र सिंह धोनी ने नया प्रयोग करते हुए नई गेंद यूसुफ पठान को थमा दी. उन्हें चौथे ओवर में ही हमले पर लगा दिया गया. यह अलग बात है कि पठान को कोई कामयाबी नहीं मिली.

जहीर से डबल झटकेतस्वीर: AP

जहीर ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर आयरलैंड के ओपनर स्टर्लिंग को चलता कर दिया और फिर तीसरे विकेट में भी जॉयस को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. लेकिन इसके बाद केविन ओब्रायन के भाई नाएल ओब्रायन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज पोर्टरफील्ड के साथ मिल कर तीसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा जोड़े. केविन ओब्रायन ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है.

दो विकेट नौ रन पर गिरने के बाद आयरलैंड की कमजोर टीम दबाव में आ गई. नए बल्लेबाजों ने रन गति धीमी कर दी और विकेट पर जमने का फैसला किया. एक बार जमने के बाद उन्होंने गेंदबाजों को आसानी से खेलना शुरू किया और फिर भारत का कोई भी बॉलर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. पिछले मैच में बेतहाशा रन खर्च करने वाले पीयूष चावला इस मैच में भी जी खोल कर रन दे रहे हैं. उन्होंने चार ओवर में 34 रन दिए हैं. पोर्टरफील्ड एक छक्के और पांच चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी बना चुके हैं.

ओब्रायन और पोर्टरफील्ड ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझीदारी निभाई, जिसके बाद ओब्रायन रन आउट हो गए. आयरलैंड का तीसरा विकेट 26.5 ओवर में 122 रन के कुल योग पर गिरा.

बैंगलोर का विकेट बल्लेबाजों की मदद कर रहा है और यहां लगातार बड़े स्कोर बन रहे हैं. बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो रहा है और इसे देखते हुए ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने वही टीम मैदान में उतारी है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

आयरलैंड ने इसी ग्राउंड पर पिछले मैच में इंग्लैंड को धूल चटा कर इतिहास बना दिया. आयरलैंड ने 329 रन का बड़ा लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच को जीतने के साथ भारत अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. जबकि इंग्लैंड को आज लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका अंक सूची में सबसे ऊपर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें