1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर भरोसे टीम इंडिया

१५ मार्च २०११

लीग मुकाबलों के बाद अब भी भारतीय क्रिकेट टीम जहीर खान के ही भरोसे पर चल रही है और दूसरे गेंदबाज अब तक नकारा ही साबित हो रहे हैं. जहीर ने 12 विकेट लिए हैं और धोनी के अब तक के सबसे कारगर हथियार साबित हुए हैं.

तस्वीर: picture alliance / empics

वर्ल्ड कप के दौरान भारत की गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में जहीर खान इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने कमजोर बॉलिंग वाली टीम इंडिया की थोड़ी बहुत लाज रखी है. हालांकि 32 साल के जहीर इस पर ज्यादा वाहवाही नहीं चाहते हैं.

उनका कहना है, "मुझे जो जगह मिली है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं. मुझ पर काफी जिम्मेदारी है और मैं इसके साथ भी सो सकता हूं. मैं अगले दिन के लिए तैयार हूं. मुझे खुद मिसाल पेश करनी होती है और मैं इस चुनौती को लेने के लिए तैयार हूं."

तस्वीर: AP

जहीर खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टाई हुए मैच में भी खुद को संयमित रखा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारे हुए मैच में भी. जहीर ने पांच मैच में 12 विकेट लिए हैं और वह भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के 10 विकेट हैं.

जहीर इस उम्र में गेंद में ज्यादा तेजी लाने की बजाय उसे लाइन और लेंथ पर रखने की कोशिश करते हैं. इस वजह से बाएं हाथ के इस गेंदबाज की तुलना कई बार पाकिस्तान के महान वसीम अकरम से भी होती है.

जहीर में भले ही अकरम जैसी महानता न हो लेकिन वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज तो जरूर बन कर उभरे हैं. उन्होंने 187 वनडे में 264 विकेट लिए हैं. वह मुश्किल मौकों पर बहुत सधी हुई गेंदबाजी करते हैं.

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ दो ओवर में 17 रन बनाने थे. जहीर ने 49वां ओवर फेंका और सिर्फ चार रन दिए. लेकिन इसके बाद आशीष नेहरा ने 16 रन लुटा कर मैच गंवा दिया.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी जहीर की तारीफ करते हैं, "ऐसा नहीं कि जहीर जब भी खेलते हैं, विकेट लेते हैं. लेकिन उनका जो तजुर्बा है, उसके मुताबिक उनके पास हमेशा एक नया प्लान तैयार रहता है."

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें